उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
जाम के झाम से छुटकारा दिलाने के लिए एक नई योजनाओं को लाया जा रहा है। जिससे उम्मीद है कि ग्रेटर नोएडा और नोएडा के लोगों को जाम के झाम से निजात मिल सके। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में बढ़ती यातायात चुनौतियों से समाधान पाने के प्रयास में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने एक अग्रणी योजना का शुभारंभ किया है। ये प्राधिकरण क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ाने और मौजूदा यातायात भीड़ को कम करने के लिए इंटरकनेक्टेड सड़क नेटवर्क के निर्माण पर काम कर रहे हैं। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी का कॉमन ट्रैफिक प्लान होगा। मतलब, तीनों शहरों में यातायत सुविधाएं एक जैसी रहेंगी। रविवार को बुलाई गई नोएडा प्राधिकरण की हालिया बोर्ड बैठक के दौरान इस पहल की गंभीरता पर जोर दिया गया।
ये भी पढ़ेंः Delhi में उफ़ान पर यमुना..नोएडा-गाज़ियाबाद में भी अलर्ट
तीनों प्राधिकरण की बनेगी समिति
यातायात संबंधी रिजनल कनेक्टिविटी प्लान के लिए नोएडा, ग्रेनो और यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों की समिति बनेगी। खास बात यह कि तीनों प्राधिकरण मिलकर रिजनल प्लान का खर्च वहन करेंगे।
ट्रैफिक प्लान पर तीनों अथॉरिटी मिलकर काम करेंगी
नोएडा अथॉरिटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम ने बताया कि अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त व नोएडा प्राधिकरण के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में नोएडा प्राधिकरण की 210वीं बोर्ड बैठक संपन्न हुई। जिसमें प्रमुख सचिव अनिल कुमार सागर, ग्रेटर नोएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रवि कुमार एनजी, यमुना अथॉरिटी के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कपिल सिंह, अपर जिलाधिकारी (एलए) बलराम सिंह, नोएडा के एसीईओ मानवेन्द्र सिंह, सतीश पाल सिंह और प्रभाष कुमार उपस्थित रहे। सीईओ ने कहा, रीजनल कनेक्टिविटी के तहत तीनों प्राधिकरण मिलकर कॉमन ट्रांसपोर्ट प्लान बनाएंगे। इसके लिए आरएफपी आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया है। इस कार्य में आने वाले व्यय का वहन तीनों प्राधिकरण मिलकर समान रूप से करेंगे।
READ: Up news, Noida news-Greater Noida News-khabrimedia-latest local news-latest noida news-latest greater noida news,khabrimedia, Latest News Top news-Latest Noida news-latest News-Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi