अगर आप पेट्रोल की जगह डीज़ल कार का इस्तेमाल करते हैं तो ध्यान दीजिए..क्योंकि पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा गठित एक पैनल ने सरकार को सुझाव दिया है कि
भारत को आगामी 2027 तक पूरी तरह डीजल गाड़ियों पर पूरी तरह से प्रतिबंध (Diesel Vehicle Ban) लगा देना चाहिए और डीजल गाड़ियों के बजाय लोगों को इलेक्ट्रिक और गैस से चलने वाले वाहनों पर फोकस करना चाहिए.
पहले डीजल और पेट्रोल की कीमत (Petrol Diesel Price) में काफी अंतर होता था। तब लोग पेट्रोल के बदले डीजल कार की लेना पसंद करते थे। एक तो डीजल कार चलाना सस्ता पड़ता है। तिस पर, डीजल कार में माइलेज ज्यादा मिलता है। लेकिन इसके साथ दिक्कत यह है कि डीजल पोल्यूशन खूब फैलाता है। इसलिए सरकार इसे बढ़ावा नहीं देना चाहती। अब खबर आई है कि सरकार इस बारे में एक बड़ा फैसला ले सकती है। यह फैसला डीजल से चलने वाले 4व्हीलर्स पर प्रतिबंध लगाने से जुड़ा है। इससे जुड़ा एक प्रस्ताव सरकार के पास पहुंच गया है।
क्या है प्रस्ताव
केंद्र सरकार इस समय प्रदूषण कम करने पर ज्यादा काम कर रही है। इसी क्रम में सरकार ने बीते 1 अप्रैल को देश में नए रियल ड्राइविंग इमिशन (RDE) BS6 फेज-2 नॉर्म्स को लागू कर दिया है। अब खबर आई है कि साल 2027 तक डीजल से चलने वाले सभी 4-व्हीलर वाहनों को पूरी तरह से बंद करने का प्रस्ताव रखा गया है। यह फैसला सिर्फ बड़े शहरों में ही लागू करने का प्रस्ताव है। न्यूज एजेंसी रायटर्स (Reuters) के मुताबिक, केंद्रीय पेट्रेालियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय (Oil Ministry) के एक पैनल ने इस तरह की सिफारिश की है। उसने भारत सरकार के सामने 4 साल बाद यानी कि 2027 तक डीजल से चलने वाले 4-व्हीलर व्हीकल्स को पूरी तरह से बंद करने का प्रस्ताव रखा है। माना जा रहा है कि इससे पोल्यूशन को कम करने में बड़ी मदद मिलेगी।