ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज का हाल देखकर आप भी ये सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि घर से निकलें या नहीं। हल्की सी बारिश और ऐसा लग रहा है जैसे सोसयटी दरिया बन गई है।
तस्वीरें इको क्लब-2 के सामने की है। देखिए बारिश से कितना पानी जमा हो गया है। इसमें कोई शक नहीं कि बारिश प्रकृति की देन है लेकिन जल निकासी तो मैनेजमेंट का काम है। फिर इतनी लापरवाही क्यों ?
किस प्रकार सालों से निवासियों द्वारा कहने के बाबजूद बिल्डर कार्य की अनदेखी कर रहा है। ये कोई डूब क्षेत्र नहीं ईको विलेज १ सोसाइटी का नजारा है जहां हल्की बारिश में भी निकालना दुभर है। क्या बिल्डर के लिए कोई कानून नहीं,सारे नियम और कानून हम फ्लैट बायर्स के लिए है जो अपनी गाढ़ी कमाई बिल्डर को देकर खून के आंसू रो रहा है।