सिर्फ 2 लाख रुपए में मिल रही है थार(THAR)..यकीन ना हो तो पढ़ लीजिए

बिजनेस

अगर आप भी महिंद्रा की गाड़ी थार(Thar) खरीदने का सपना देख रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। उत्तर प्रदेश के छोटे से जिला आजमगढ़ के प्रवेश नाम के मौर्य नाम के एक युवक ने मिनी थार का आविष्कार किया। ये मिनी थार इलेक्ट्रिक से चार्ज होती है। फुल चार्ज होने पर लगभग 100 किलोमीटर का एवरेज देती है। इस मिनी थार में ड्राइवर सहित चार लोग बैठ सकते हैं। मिनी थार का खर्च लगभग 2 लाख रुपये ही आया है।

सौ. सोशल मीडिया

दरअसल यूपी के आजमगढ़ में पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम से लगभग लोग परेशान है। जिसे देखते हुए प्रवेश को इस मिनी थार को बनाने का आइडिया आया और उसने लगभग 5 महीने में ही मिनी थार तैयार कर दी।   

मिनी थार की खासियत

इसमें 4 लोग बैठकर सफर भी कर सकते हैं।  3 से 4 घंटे में थार को चार्ज करने पर लगभग 100 किलोमीटर का एवरेज देता है। इस थार में लिथियम बैटरी का प्रयोग किया गया है। और इस थार की रजिस्ट्रेशन भी नहीं करवानी पड़ेगी क्योंकि हमने मानक के अंदर ही इस थार को बनाया है इसकी स्पीड 40 की है।