दूबई भागने की तैयारी में था प्रशांत; इमिग्रेशन टीम के सहयोग से पकड़ा
Punjab: पंजाब से बड़ी खबर सामने आ रही है पंजाब का पर्ल ग्रुप डायरेक्टर (Pearl Group Director) मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब विजिलेंस ब्यूरो (Punjab Vigilance Bureau) की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने पर्ल्स एग्रोटेक कारपोरेशन लिमिटेड मामले में सनरंजीवन इंफ्रास्ट्रक्चर एंड प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के भगोड़े निदेशक प्रशांत मांजरेकर को मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) से गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, वह मुंबई से दुबई भागने की तैयारी में था। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab Police को बड़ी कामयाबी..अमृतसर में बब्बर खालसा का आतंकी गिरफ्तार
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
विजिलेंस ब्यूरो (Vigilance Bureau) के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ गांव घोलूमाजरा तहसील डेराबस्सी जिला SAS नगर में पीएसीएल की संपत्तियों की अवैध बिक्री में संलिप्तता के संबंध में पुलिस स्टेशन सदर सिटी जीरा जिला फिरोजपुर में दर्ज FIR में भगौड़ा था। आरोपी को पता था कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पहले ही गांव घोलूमाजरा व अन्य स्थानों पर पीएसीएल कंपनी की किसी भी संपत्ति को बेचने आदि पर रोक लगा दी गई है।
फेनोमेनल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड (Phenomenal Construction Pvt Ltd) और सनरंजीवन इंफ्रास्ट्रक्चर एंड प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों व प्रमोटरों ने अन्य लोगों की मिलीभगत से साल 2018-19 में गांव घोलूमाजरा में पीएसीएल का गठन किया था। कोर्ट की तरफ से विवादित घोषित की गई 115 बीघे भूमि पर बेला विस्टा-01 और बेला विस्टा-02 नामक दो कलेनिया विकसित की थी। आरोपी डेवलपर्स ने दोनों कॉलोनियों में लोगों को प्लॉट व मकान बेचकर भारी पैसा कमाया। जिसके कारण इन कंपनियों के प्रमोटरों को विजिलेंस ब्यूरो द्वारा उक्त मामले में जोड़ा गया।
निवेशकों को पैसा वापस करने का ऐलान कर चुकी पंजाब सरकार
पंजाब के मुख्यमंत्री पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि पीएसीएल (PACL) की संपत्ति बेची जाएगी और बिक्री से प्राप्त आय उन निवेशकों को लौटाई जाएगी जिन्होंने अपनी मेहनत की कमाई कंपनी द्वारा प्रस्तावित सामूहिक निवेश योजना में लगाई थी। इसके लिए जस्टिस (Retired) आर.एम. लोढ़ा की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि उक्त आरोपी का ट्रांजिट रिमांड ले लिया गया है और उसे पंजाब की संबंधित अदालत में पेश किया जाएगा। इस मामले की आगे की जांच जारी है।
ये भी पढ़ेः Punjab: फाजिल्का के किसानों की बदलेगी किस्मत: विदेश भेजा जा रहा मिर्च और टमाटर का पेस्ट
5.50 करोड़ निवेशकों को 60 हजार करोड़ का चूना
पर्ल ग्रुप (Pearl Group) पर आरोप है कि उन्होंने पूरे देश में करीब 5.50 करोड़ लोगों से प्रॉपर्टी में निवेश कराया। इससे करीब 60 हजार करोड़ कमाए। निवेशकों को फर्जी अलॉटमेंट लेटर थमा दिए। फिर कंपनी ने यह पैसा हड़प लिया।
लोकसभा में उठाई थी आवाज: मान
पंजाब के भगवंत मान (Bhagwant Mann) पहले संगरूर से लोकसभा सांसद थे। इस दौरान उन्होंने पर्ल ग्रुप की धोखाधड़ी का मुद्दा संसद में उठाया था। अब ठगी के शिकार लोगों को उम्मीद है कि सीएम बनने के बाद भगवंत मान उनका पैसा वापस दिलाएंगे। पर्ल ग्रुप के मालिक निर्मल सिंह भंगू को जनवरी में गिरफ्तार किया गया था।