कई बार इंसान की छोटी सी लापरवाही इंसान की जान तो कभी घर के सामान का नुकसान कर देती है। ऐसी ही ख़बर नोएडा एक्सटेंशन के गौरसिटी के 14 ऐवेन्यू से सामने आई ।यह आग सोसायटी के L टावर के फ्लैट नंबर 2097 में लगी थी जहां देखते ही देखते ना सिर्फ एक फ्लैट बल्कि उससे लगी कई बालकनियां आग की लपटो में स्वाहा हो गई।
जिस फ्लैट में ये हादसा हुआ उसमें रहने वाले ने अपने फ्लैट की बालकनी दूसरों को देख पैक करा रखी थी। रोज की तरह आज भी सुबह पूजा कर दीया जलाया लेकिन पता ही नहीं चला कि कब दीये से आग लग गई। गौर सिटी के 14th एवेन्यू में एक के बाद एक फ्लैट की कई बालकनियां आग की चपेट में आ गईं। आग की लपटें देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उस समय क्या मंजर रहा होगा। काफी सामान जलकर राख हो गया।
कुछ दिन पहले नोएडा सेक्टर-71 की शिव शक्ति सोसाइटी के एक फ्लैट में भी बालकनी में जल रहे दीये से आग लग गई थी। गर्मी बढ़ने के साथ आग लगने के मामले सामने आते रहते हैं। बहुत सी घटनाओं को रोका नहीं जा सकता लेकिन थोड़ी एहतियात बरती जाए तो दीपक से आग लगने जैसी घटनाओं को टाला जा सकता है।
Read:- Gaurcity, 14 avenue , fire, greater noida west, noida extention, noida, uttar pradesh,