इस चैनल ने अगर थमाई ‘पिंक स्लिप’..समझो नौकरी गई!

TV
Spread the love

15 अगस्त को एक चैनल बड़े धूम धाम से शुरू हुआ था। बड़े-बड़े पत्रकार चैनल से जुड़े थे। जबरदस्त शोर-शराबा हुआ था। नाम है ‘भारत24’ (Bharat24)..लेकिन उसी चैनल से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है जो किसी लिहाज से ठीक नहीं है। नाम ना छापने पर चैनल के एक पत्रकार ने बताया कि करीब 20 पत्रकारों को पिंक स्लिप यानी गुलाबी पर्ची पकड़ा दी गई है। जिसका सीधा मतलब है..उन्हें नमस्ते कर दिया गया है। जिसमें कई बड़े नाम शामिल हैं। खबर भेजने वाले पत्रकार ने यहां तक कह दिया कि ये सबकुछ चैनल में अहम पद पर विराजमान एक महाशय के कहने पर हो रहा है।

महोदय षडयंत्र रचकर हर महीने 15-20 लोगों को निकाल रहे हैं…किसकी नौकरी कब चली जाए, कोई गारंटी नहीं. पिछले महीने भी काफी लोगों को बाहर निकाला गया. उससे पहले 20-22 लोगों को. ऑन एयर होने के बाद से ही हर महीने लोगों को निकालने का सिलसिला जारी है. काफी लोगों ने खुद से भी छोड़ दिया है.  

वहीं चैनल प्रबंधन ने इसे कॉस्ट कटिंग का हिस्सा है बताया है साथ ही ये भी कहा है कि चैनल को री-स्ट्रक्चर किया जा रहा है। जिसकी वजह से ये कदम उठाया गया है।

Declaimer: ((भारत24 के मीडियाकर्मी द्वारा बातचीत पर आधारित))