कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
दर्दनाक ख़बर उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ से आ रही है। जहां अटल बिहारी बाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम का बोर्ड गिरने से कार सवार मां-बेटी की दर्दनाक मौत हो गई।
क्या है पूराम मामला ?
सोमवार को तेज आंधी में इकाना स्टेडियम में लगा होर्डिंग गाड़ी के ऊपर गिर गया। इसकी वजह से गाड़ी सवार को संभलने तक का मौका नहीं मिला। सूचना मिलते ही मौके पर सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस पहुंची और गाड़ी में फंसे मां और बेटी को बाहर निकाला। लेकिन दोनों को बचाया नहीं जा सका।
2 दिन पहले ही लखनऊ कमिश्नर रोशन जैकब ने LDA VC, नगर आयुक्त, चीफ इंजीनीयर PWD, चीफ इंजीनियर UPPCL को सभी अवैध होर्डिंग्स पर कार्रवाई और आवश्यक मरम्मत व बदलवाने को लेकर पत्र लिखा गया था।
लखनऊ का भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम देश का पांचवां सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है. इसे पहले इकाना क्रिकेट स्टेडियम के नाम से जाना जाता था, हालांकि बाद में इसका नाम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में रखा गया. इस स्टेडियम में दर्शकों की बैठने की क्षमता 50,000 है.