उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News: सुपरटेक और इसके मालिक आरके अरोड़ा (RK Arora) को लेकर बड़ी ख़बर सामने आ रही है, एक बार फिर से सुपरटेक ग्रुप (Supertech Group) के चेयरमैन आरके अरोड़ा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। आपको बता दें कि दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) ने इस बिल्डर ग्रुप की आठ कंपनियों और एक महिला अधिकारी को समन (Summons) जारी किया है। जिसमें मामले की अगली सुनवाई 30 को होगी।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 27 जून को सुपरटेक के चेयरमैन आरके अरोड़ा को गिरफ्तार किया था। आरके अरोड़ा फिलहाल जेल में हैं।
ये भी पढ़ेंः Supertech EV1 की पहल.. दूसरी सोसायटी के लिए उदाहरण
ये भी पढ़ेंः Greater Noida में अथॉरिटी के प्लॉट की स्कीम आ गई
ईडी ने जांच के बाद उनके खिलाफ 100 पेज की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है। जिसपर कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 30 की तिथि तय की है। इस दिन अरोड़ा के साथ ही बिल्डर ग्रुप से जुड़ी आठ कंपनियों और एक महिला अधिकारी को भी बुलाया गया है। इसके लिए उन्हें समन (नोटिश) जारी हो चुके हैं।
ईडी के रिकॉर्ड के मुताबिक सुपरटेक ने 670 खरीदारों से करीब 164 करोड़ रुपये लिए, लेकिन यह रकम संबंधित प्रोजेक्ट में न लगाकर दूसरी कंपनियों में लगा दी। सुपरटेक लिमिटेड और समूह की कंपनियों ने फ्लैट खरीदारों से पैसा एकत्र किया और बैंकों से परियोजना विशिष्ट अवधि के ऋण लिए। हालांकि, इन फंडों का गबन कर समूह की कंपनियों के नाम पर भूमि की खरीद के लिए रकम को डायवर्ट किया गया, जिन्हें फिर से बैंकों में संपत्ति को गिरवी रखा गया।
कौन हैं आरके अरोड़ा
आरके अरोड़ा एक मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं, लेकिन उन्होंने कुछ ही सालों में अरबों की संपत्ति बना ली। अरोड़ा ने एक-दो नहीं बल्कि 34 कंपनियां खड़ी की । रियल एस्टेट के अलावा उन्होंने सिविल एविएशन, कंसलटेंसी, ब्रोकिंग, प्रिंटिंग, फिल्म्स, हाउसिंग फाइनेंस, कंस्ट्रक्शन से उनकी कंपनी जुड़ी है। आरके अरोड़ा का कारोबार फ्लैट से लेकर कब्रिस्तान तक फैला है। एक आम आदमी से जाने-माने बिल्डर बनने के सफर की शुरुआत 7 दिसंबर 1995 को हुई। जब उन्होंने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर सुपरटेक की नींव रखी। देखते ही देखने उन्होंने 12 शहरों में रियल स्टेट प्रोजेक्ट लॉन्च किया है। दिल्ली, मेरठ, नोएडा, ग्रेटर नोएडा में उन्होंने कई प्रोजेक्ट्स शुरू कर दिया।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi