Punjab

Punjab सरकार की बड़ी पहल, दो नई यूनिवर्सिटियों को मिली विधानसभा से मंजूरी

पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab News: पंजाब के छात्रों के लिए बड़ी खबर है। पंजाब विधानसभा ने दो नई यूनिवर्सिटियों को मंजूरी दे दी है।

Punjab News: पंजाब के छात्रों के लिए बड़ी खबर है। पंजाब विधानसभा ने दो नई यूनिवर्सिटियों (New Universities) को मंजूरी दे दी है। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस (Minister Harjot Singh Bains) ने विधानसभा में इन यूनिवर्सिटियों के बिल पेश करते हुए कहा कि इनके शुरू होने से छात्रों को न केवल बेहतर शिक्षा मिलेगी, बल्कि व्यवसाय शुरू करने के नए अवसर भी प्राप्त होंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि पंजाब सरकार (Punjab Government) का मुख्य एजेंडा शिक्षा है। उन्होंने कहा कि 2022 में पहली बार किसी सरकार ने शिक्षा के मुद्दे पर वोट मांगे थे। इस दौरान उन्होंने सीएम भगवंत मान और आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की जनता के बीच जाकर शिक्षा के महत्व को समझाने की कोशिशों की सराहना की।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Punjab सरकार के नेतृत्व में बाल विवाह के खिलाफ सख्त कार्रवाई, अब तक 119 मामले रोके गए

कई जिलों में खुलेंगे नए सरकारी कॉलेज

शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस (Minister Harjot Singh Bains) ने कहा कि पंजाब सरकार जल्द ही अजनाला, बरनाला, कीरतपुर साहिब समेत कई इलाकों में नए सरकारी कॉलेज खोलने जा रही है। उन्होंने कहा कि अब विदेशों से भी छात्र पंजाब में पढ़ाई के लिए आ रहे हैं। सरकारी स्कूलों में बच्चों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि उन्हें बेहतर अवसर मिल सकें।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि 2022 तक पंजाब (Punjab) में ब्रेन ड्रेन एक बड़ी समस्या थी, जहां योग्य छात्र विदेश चले जाते थे। साथ ही, जरूरतमंद छात्रों के लिए छात्रवृत्तियां पिछली सरकारों ने बंद कर दी थीं। आम आदमी पार्टी की सरकार ने इस स्थिति को सुधारने के लिए कई कदम उठाए हैं। अब सभी अनुसूचित जाति (एससी) के बच्चों को समय पर छात्रवृत्ति मिल रही है, और सभी यूनिवर्सिटियों को अनुदान भी समय पर दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः Punjab News: CM मान द्वारा पंजाब को सिंधु नदी के जल में से न्यायोचित हिस्सा देने की मांग

नए कोर्स शुरू

शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस (Minister Harjot Singh Bains) ने भरोसा दिलाया कि कोई भी गेस्ट फैकल्टी अपनी नौकरी नहीं खोएगा। इसके अलावा, सरकार ने बाजार की मांग के अनुरूप नए कोर्स शुरू किए हैं, जो युवाओं को बेहतर रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे। इन कदमों से पंजाब के शिक्षा क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है।