विश्वकप 2023 का पहला उलटफेर दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज देखने को मिला जहाँ अफगानिस्तान की टीम ने 2019 विश्वकप की चैंपियन टीम इंग्लैंड को 69 रनों के बड़े अंतर से हराकर इस विश्वकप में अपनी पहली जीत दर्ज की।
2019 की विश्व विजेता इंग्लैंड इससे पहले भी कई बार उलटफेर का शिकार हो चुकी है और 2011 में आयरलैंड ने इंग्लैंड को हराकर विश्वकप का सबसे बड़ा उलटफेर किया था उसके बाद 2011 और 2015 विश्वकप में इंग्लैंड टीम बांग्लादेश से भी हार चुकी है।
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और पहले खेलते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 49.5 ओवर में 284 रनों के बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब हुई। अफगानिस्तान के तरफ से रहमानुल्लाह गुरबाज 57 गेंद 80 रन और इब्राहिम जादरान 28 रन ने शानदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 114 रन की पार्टनरशिप करी। इंग्लैंड की टीम ने इसके बाद वापसी करते हुए अफगानिस्तान के विकेट जल्दी जल्दी लेते हुए कम स्कोर पर रोकने की कोशिश की लेकिन इसके बाद इकराम अलीखिल 58, राशिद खान 23 और मुजीब उर रहमान 28 ने टीम का स्कोर 284 रनों तक लेकर गए और टीम को मजबूत स्थित में ला खड़ा कर दिया।
Pic: Social Media
इंग्लैंड की तरफ से आदिल राशिद ने 3 विकेट और मार्क वुड ने 2 विकेट लिए जबकि रूट,लिविंगस्टोन और रीस टॉपले ने 1-1विकेट लिए।
285 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत से ही अफगानिस्तान को विकेट देती रही और मार्क वुड 66 रन और डेविड मलान 32 रन को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज टिक कर मैदान ओर खड़ा नहीं हो सका और अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को न भूलने वाली मात दी।
यह भी पढ़ें: पाक की हार पर इजराइल राजदूत का भारत प्रेम
अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने पूरे मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड जैसी मजबूत और चैंपियन टीम को घुटने के बल ला खड़ा कर दिया और 2023 के 13वें मैच में चमत्कार बना दिया।
अफगानिस्तान के तरफ से मुजीब उर रहमान ने 3 ,राशिद खान ने 3,मोहम्मद नबी ने 2 और फजलहक फारूकी और नवीन उल हक ने 1-1 विकेट लिए।
इस हार के बाद इंग्लैंड टीम टूर्नामेंट में मुश्किल स्थान पर आ खड़ी हुई है और 3 मैचों में उसे 2 में हार का सामना करना पड़ गया है और अभी सभी बड़े मैच इंग्लैंड के बाकी है।