New SIM Card Rules 2024

1 जुलाई से सिम कार्ड खरीदने के नियम में बड़ा बदलाव..आप भी पढ़िए

Trending बिजनेस
Spread the love

New SIM Card Rules: यदि आप मोबाइल यूजर हैं और बार-बार सिम कार्ड (SIM Card) बदलते हैं तो यह खबर आपके लिए है। क्योंकि ट्राई ने सिम कार्ड स्वैपिंग (SIM Card Swapping) और एमएनपी (MNP) को लेकर कुछ बदलाव किए हैं, जो आपको जानना जरूरी है।
ये भी पढ़ेः LIC की कमाल की स्‍कीम..हर महीने मिलेगी 12000 रुपये की पेंशन!

Pic Social Media

जून का महीना खत्म होने में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। आने वाले नए महीने जुलाई के साथ कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। इन्ही में एक है सिम कार्ड, जी हां ट्राई (TRAI) ने साइबर फ्रॉड पर लगाम लगाने के लिए सिम पोर्टिंग से संबंधित नियम में बदलाव करने का फैसला लिया है।

ट्राई ने साइबर फ्रॉड (Cyber ​​Fraud) पर लगाम लगाने के लिए सिम पोर्टिंग से संबंधित नियम में बदलाव किया। इस बदलाव की जानकारी इस साल मार्च में सामने आई थी। उस समय बताया था कि ये नियम 1 जुलाई से लागू होंगे। नए नियम के मुताबिक, SIM Swap या Replacement के बाद 7 दिन तक के लॉकिंग पीरियड का सामना करना पड़ेगा। इस दौरान यूजर्स मोबाइल नंबर को पोर्ट नहीं कर सकेंगे।

Pic Social Media

जानिए MNP क्या है?

मोबाइल नंबर पोर्ट (MNP) में यूजर्स एक टेलीकॉम नेटवर्क की सर्विस को छोड़कर दूसरे टेलीकॉम सर्विस में शामिल होता है। इसमें नंबर नहीं बदलता है। इसे MNP के नाम से भी जानते हैं।

आमतौर पर सिम गुम, चोरी या टूट जाने के बाद टेलीकॉम कंपनी के कस्टमर केयर और कंपनी के ऑफिशियल स्टोर पर जाकर नई सिम ले लेते हैं। इसी को सिम स्वैपिंग या रिप्लेसमेंट कहते हैं।

ये भी पढ़ेः Business Ideas: सिर्फ 10 हजार के ऑफिस से 1 लाख महीने की कमाई

साइबर ठग लूट रहे

कई साइबर ठग (Cyber ​​Thug) इस सर्विस का गलत इस्तेमाल करते हैं। कई यूजर्स गलत आईडी और दूसरे तरीकों का इस्तेमाल सिम स्वैप करा लेते हैं, उसके बाद विक्टिम के अकाउंट से जिंदगी भर की कमाई उड़ा लेते हैं।

सिम स्वैपिंग के कई केस इस साल SIM Swapping को लेकर बहुत से केस सामने आ चुके हैं। कई केस में विक्टिम के अकाउंट से चोरी छिपे कई लाखों रुपये उड़ा लिए जाते हैं।

बता दें कि ट्राई (TRAI) ने अपने इस फैसले को लागू करने की तारीख 1 जुलाई 2024 का का ऐलान किया था। डेट एक्सटेंड करने की अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।