Bangladesh: 2023 में भारत की मेजबानी में खेले गए विश्वकप में बांग्लादेश के द्वारा किये गए खराब प्रदर्शन की वजह से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए शाकिब अल हसन को कप्तानी से हटाकर नजमुल हुसैन शांतो (Nazmul Hussain Shanto) नया कप्तान बना दिया है। शांतो अब तीनों फॉर्मेट ने कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे।
ये भी पढ़ेंः इंग्लैंड के खिलाफ ‘बॉस ऑफ सिक्सर किंग’ बनेंगे हिटमैन, बना देंगे नया इतिहास
बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन (Nazmul Hasan) ने कहा कि 25 वर्षीय खिलाड़ी को एक साल के लिए बांग्लादेश का कप्तान बनाया गया है। टी20 विश्व कप नजदीक आने के कारण उन्हें एक साल के लिए कमान सौंपी गई है। अनुभवी खिलाड़ी शाकिब अल हसन अब किसी भी फॉर्मेट में कप्तान नहीं होंगे।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
बांग्लादेश का यह प्रतिभावान टॉप ऑर्डर बल्लेबाज पहले भी कुछ मैचों में बांग्लादेश टीम की कमान संभाल चुके हैं। नजमुल हुसैन शांतो न्यूजीलैंड दौरे पर टेस्ट और वनडे सीरीज में कप्तान थे। वहीं 2023 वर्ल्ड कप के आखिरी मैच में जब शाकिब अल हसन नहीं थे तो शांतो को ही कमान सौंपी गई थी। नजमुल हुसैन शांतो अब तक बांग्लादेश के लिए कुल दो टेस्ट, 6 वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी कर चुके हैं।
नजमुल हुसैन शांतो अब तक बांग्लादेश के लिए 25 टेस्ट, 42 वनडे और 28 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। टेस्ट में उनके नाम पांच शतक और तीन अर्धशतक के साथ 1449 रन हैं। वहीं वनडे में उन्होंने दो शतक और आठ अर्धशतक के साथ 1501 रन बनाए हैं। इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में शांतो के नाम 602 रन हैं।
गौरतलब है कि बीसीबी ने गाजी अशरफ हुसैन को अपना नया मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया है। मुख्य चयनकर्ता के रूप में मिन्हाजुल आबेदीन का आठ साल का कार्यकाल समाप्त हो गया है। हन्नान सरकार को भी नए चयनकर्ता के रूप में नियुक्त किया गया है, जबकि पूर्व कप्तान हबीबुल बशर ने भी अपना चयनकर्ता पद छोड़ दिया है।