IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही। 5 टेस्ट मैचों की सीरीज (Test Match Series) के तीसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड टीम (England Team) को बड़ा झटका लगा है। जहां अनुभवी स्पिनर जैक लीच (Jack Leach) चोट की वजह से पूरी सीरीज से बाहर हो गए है।
ये भी पढ़ेः Ind Vs Eng: आखिरी तीन टेस्ट मैचों से बाहर हुए विराट,इन्हें मिली जगह
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट (Test) में मिली जीत में अहम भूमिका निभाने वाले जैक लीच दूसरे टेस्ट से भी बाहर रहे थे और अब पूरी सीरीज से ही बाहर हो गए है। इस अनुभवी गेंदबाज के बाहर होने की जानकारी इंग्लैंड (England) और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने रविवार 11 फरवरी को साझा की। इंग्लैंड के टीम मैनेजमेंट की तरफ से इस बात की भी पुष्टि की है कि फिलहाल उनका कोई रिप्लेसमेंट नहीं बुलाया जा रहा।
आपको बता दें कि जैक लीच भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच (Test Match) में ही चोटिल हो गए थे। हालांकि वो टेस्ट मैच इंग्लैंड 28 रन से जीतने में कामयाब रहा था। लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने वापसी करते हुए 106 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी। लेकिन इस मैच में जैक लीच (Jack Leach) की जगह शोएब बशीर को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया था। बशीर के लिए यह डेब्यू मैच था। उन्होंने इस मुकाबले में अपनी गेंदबाजी से इंप्रेस भी किया था।
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से खेला जाएगा लेकिन उससे पहले इंग्लैंड की टीम अबू धाबी में ब्रेक ले रही है और लीच यहां से सीधा ही घर रवाना होने वाले हैं।
इंग्लैंड की टेस्ट टीम: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन, मार्क वुड, ओली रॉबिन्सन, डेनियल लॉरेंस, गस एटकिंसन।
भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप।