Greater Noida

Greater Noida में कुत्ते-बिल्ली पालने वालों के लिए बड़ी और ज़रूरी ख़बर

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida में कुत्ते-बिल्ली पालने वाले यह खबर जरूर पढ़ें

Greater Noida: अगर आप भी कुत्ते-बिल्ली (Dog-Cat) पालने के शौकीन हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा में की सोसाइटी में रहने वाले लोगों को पालतू जानवार लगातार अपना शिकार बना रहे हैं। हर दिन किसी न किसी सोसाइटी में डॉग अटैक (Dog Attack) का खबर सामने आती रहती है। ऐसे में प्राधिकरण पालतू डॉग (Pet Dog) की जानकारी एकत्र करना शुरू कर दिया है। अब पालतू जानवरों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य हो गया है। मित्रा एप पर इससे संबंधित लिंक एक्टिव हो जाएगा। जो भी पशु प्रेमी हैं वो इस ऐप पर जाकर अपने पालतू जानवरों का रजिस्ट्रेशन (Registration) करा सकेंगे। इसके लिए मालिकों को किसी तरह की कोई फीस नहीं देनी होगी। लेकिन रजिस्ट्रेशन नहीं कराने पर रु. 2000 का जुर्माना प्राधिकरण की ओर से मालिक पर लगाया जा सकता है।
ये भी पढ़ेंः Noida-Greater Noida के कई कोचिंग सेंटर बंद..फीस कौन लौटाएगा?

Pic Social media

ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए प्राधिकरण की ओर से पहले ही पॉलिसी तैयार की गई थी। लेकिन कुछ कमी होने के कारण से इसे लागू नहीं किया गया था। पॉलिसी में आम नागरिकों आरडब्लूए/एओए और एनजीओ के सुझाव को शामिल कर लिया गया है। इसको प्राधिकरण बोर्ड में मंजूरी मिलने के बाद अब लागू करने के लिए प्राधिकरण पूरी तरह से तैयार हो गया है। आने वाले एक-दो दिनों में रजिस्ट्रेशन की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

साल भर चलेगी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

प्राधिकरण के अधिकारी ने जानकारी दी कि संशोधित पॉलिसी के मुताबिक अब पालतू जानवरों के रजिस्ट्रेशन के लिए कोई शुल्क मालिकों से नहीं ली जाएगी। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 3 महीने के स्थान पर पूरे साल भर चलेगी। अगर किसी जानवर का पंजीकरण न होने की शिकायत प्राधिकरण को मिली तो मालिक पर 2000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।

ये भी पढे़ंः Delhi Airport से गुरुग्राम जाना-आना होगा और आसान

रजिस्ट्रेशन न कराने पर लगेगा जुर्माना

ग्रेटर नोएडा के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने कहा कि पालतू कुत्तों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का काम दो दिनों के अंदर शुरू हो जाएगा। मित्रा ऐप पर इससे संबंधित लिंक को एक्टिव कर दिया जाएगा। पॉलिसी का शक्ति से पालन कराए जाने को लेकर प्राधिकरण हर तरीके का तैयार है। रजिस्ट्रेशन न कराने पर जुर्माना का भी प्रावधान रखा गया है।