Noida News: नोएडा के सेक्टर-125 स्थित रिवर साइड टावर (River Side Tower) में हुए लिफ्ट हादसे (Lift Accident) को लेकर बड़ी ख़बर सामने आ रही है। आपको बता दें कि सेक्टर-125 स्थित रिवर साइड टावर में शुक्रवार की शाम आठवीं मंजिल से लिफ्ट गिर गई थी। लिफ्ट हादसे में एक कंपनी की ओर से एवफिस कंपनी (Avfis Company) के मालिक और अन्य कर्मचारियों के खिलाफ सेक्टर-126 थाने में केस दर्ज कराया गया है। इस मामले में नोएडा पुलिस (Noida Police) ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें दो महिलाएं भी हैं। गिरफ्तार आरोपियों में कम्युनिटी मैनेजर और सर्विसमैन समेत लिफ्ट की देखभाल करने वाले दूसरे कर्मचारी शामिल हैं।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: चार मूर्ति पर लगने वाले जाम की सबसे बड़ी वजह
लिफ्ट हादसे में हायल हुए लोग अभी भी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती हैं। पुलिस को दी शिकायत में दिल्ली के शेख सराय के नवीन जांगिरा ने बताया कि रिवर साइड टावर की आठवीं मंजिल पर उनकी कंपनी इरा स्मिथ टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड का ऑफिस है। जिसमें कुल 35 कर्मचारी काम करते हैं।
शुक्रवार शाम 5.30 बजे 9 इंजीनियर अपना काम खत्म करके लिफ्ट से नीचे आ रहे थे। जैसे ही कंपनी की लिफ्ट नंबर दो चालू की गई, वह भरभराकर आठवीं मंजिल से बेसमेंट में जा गिरी। जिससे लिफ्ट में सवार 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। लिफ्ट तोड़कर लोगों को बाहर निकाला गया।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि लिफ्ट पहले भी कई बार खराब हो चुकी है। बीच में भी कई बार रुक चुकी है। एवफिस कंपनी के मालिक एवं कर्मचारी को लिफ्ट के बारे में बार-बार बताया गया कि लिफ्ट में खराबी है। इसमें कोई भी व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो सकता है या किसी की जान जा सकती है, लेकिन, शिकायत पर कुछ असर नहीं हुआ। शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि कंपनी ने सुरक्षा प्रबंध एवं मानकों का पालन नहीं किया, जबकि कंपनी के पास लिफ्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी थी।
एसीपी रजनीश वर्मा (ACP Rajneesh Verma) ने कहा कि मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें असिस्टेंट कम्युनिटी मैनेजर मोहित पंथ, अभिनीत माथुर, लिफ्ट सर्विस मैन रमेश चंद्र, असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट नीतू चादना, सीनियर मैनेजर श्रद्धा थापा शामिल हैं। मालिक समेत कई अन्य लोगों की भी पुलिस तलाश कर रही है।
कैसे गिरी लिफ्ट
लोगों का कहना है कि बिल्डिंग की मेंटनेंस देखने वाले ठीक से ध्यान ही नहीं दे रहे थे। वहीं जब मेंटनेंस डिपार्टमेंट से बात की गई तो उन्होंने कहा कि लिफ्ट गिरने के पीछे क्या वजह है यह जांच करने के बाद ही सामने आएगी। हादसे में घायल होने वाले ज्यादातर लोग नोएडा, दिल्ली और गाजियाबाद में रहते हैं। पुलिस ने कहा है कि सभी का बेहतर इलाज किया जा रहा है।
हादसे में घायल इंजीनियर
लिफ्ट हादसे में गाजियाबाद (Ghaziabad) के विजयनगर निवासी पीयूष कुमार (22), क्रॉसिंग रिपब्लिक निवासी अभिषेक कुमार (23), शाहबेरी निवासी अभिषेक गुप्ता (24), परी चौक निवासी सौरभ (28), दिल्ली निवासी रजत शर्मा, सेक्टर-22 निवासी शुभम भारद्वाज, सेक्टर-134 निवासी यशु शर्मा व अभिजीत और सेक्टर- 51 निवासी सागर घायल हुए हैं।