पंजाब पुलिस मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों के तहत पंजाब को नशामुक्त राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है
गिरफ्तार आरोपी बड़े पैमाने पर हेरोइन तस्करी में शामिल था, डीजीपी गौरव यादव ने किया खुलासा
इस तस्करी ऑपरेशन में शामिल स्रोत और वितरण नेटवर्क की पहचान करने के लिए जांच जारी है: एसएसपी अमृतसर ग्रामीण चरणजीत सिंह
Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों पर पंजाब पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे युद्ध के बीच, अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया और उसकी कस्टडी से 30 किलोग्राम हेरोइन बरामद की। यह कार्रवाई सीमा पार तस्करी रैकेट के भंडाफोड़ के रूप में सामने आई है, जिसकी जानकारी पंजाब पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने शुक्रवार को दी।
ये भी पढ़ेः Punjab: मान सरकार ने किया पंजाब में इस दिन सरकारी छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगे स्कूल कॉलेज और दफ्तर

गिरफ्तार आरोपी की पहचान गुरसिमरनजीत सिंह उर्फ सिमरन के रूप में हुई है, जो अमृतसर के घरिंदा स्थित बसेरके गिलन का निवासी है। पुलिस ने हेरोइन के इस बड़े हिस्से को जब्त किया, साथ ही उसकी फोर्ड फिएस्ता कार भी जब्त की, जिसमें वह यह खेप लेकर जा रहा था।
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गुरसिमरनजीत सिंह बड़े पैमाने पर हेरोइन तस्करी में शामिल था और हाल ही में उसने सीमा पार से तस्करी की गई हेरोइन की एक बड़ी खेप प्राप्त की थी। जांच में यह भी सामने आया है कि पाकिस्तान आधारित तस्करों ने ड्रोन का इस्तेमाल करके ड्रग्स की खेप भेजी थी।
डीजीपी ने बताया कि आगे की जांच जारी है जिससे इस तस्करी नेटवर्क के स्रोत और इसके संबंधित व्यक्तियों की पहचान की जा सके।
अमृतसर ग्रामीण के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) चरणजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि गुरसिमरनजीत सिंह नशे की तस्करी में शामिल है। इसके बाद, अमृतसर ग्रामीण पुलिस की टीम ने घरिंदा के एसएचओ के नेतृत्व में संदिग्ध फोर्ड फिएस्ता कार को नियमित जांच के लिए रोका। वाहन की गहन तलाशी लेने पर एक काले बैग में चार पैकेट हेरोइन पाए गए, जिनका वजन 7.5 किलोग्राम था।
ये भी पढ़ेः Punjab News: पंजाब में योग्यता के आधार पर नौकरी..3 साल में 50 हजार लोगों को मिला रोजगार
एसएसपी ने कहा कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है जिससे तस्करी ऑपरेशन में शामिल स्रोत और वितरण नेटवर्क के बारे में और जानकारी प्राप्त की जा सके। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में और गिरफ्तारियां की जा सकती हैं।
इस मामले में पुलिस स्टेशन घरिंदा, अमृतसर ग्रामीण में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(c) और 25 के तहत एफआईआर संख्या 30 दिनांक 14-02-2025 दर्ज की गई है।

