Punjab

Punjab में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 183 तस्कर गिरफ्तार; भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त

पंजाब राजनीति
Spread the love

नशा मुक्ति अभियान के तहत 99 नशे के शिकार लोगों को पुनर्वास के लिए प्रेरित किया गया

Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों पर नशे के खिलाफ छेड़े गए युद्ध “युद्ध नशा विरुद्ध” के 84वें दिन पंजाब पुलिस ने शनिवार को 183 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान उनके पास से 1.8 किलोग्राम हेरोइन, 3.9 किलोग्राम अफीम और ₹1.92 लाख की ड्रग मनी बरामद की गई। इसके साथ ही बीते 84 दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या बढ़कर 13,236 हो गई है।

Punjab
Pic Social Media

यह राज्यव्यापी अभियान पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव के निर्देशों पर राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में एक साथ चलाया गया।

ये पढ़ेंः Punjab: सूचना और जन संपर्क विभाग के सचिव रामवीर ने नाभा में ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ के विद्यार्थियों को ऊँची उड़ान भरने के लिए प्रेरित किया

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस कमिश्नरों, उपायुक्तों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही राज्य सरकार ने इस अभियान की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कैबिनेट उपसमिति का गठन भी किया है।

विशेष डीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) अरपित शुक्ला ने जानकारी दी कि 84 राजपत्रित अधिकारियों की निगरानी में 1200 से अधिक पुलिसकर्मियों की 200 से अधिक टीमों ने राज्यभर में 459 स्थानों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई के दौरान राज्य में कुल 124 एफआईआर दर्ज की गईं। पुलिस ने एक ही दिन में 475 संदिग्ध व्यक्तियों की भी जांच की।

ये भी पढ़ेंः Punjab के साथ अन्याय बंद करो, CM भगवंत मान ने नीति आयोग में उठाई आवाज

विशेष डीजीपी ने कहा कि राज्य सरकार ने नशा उन्मूलन के लिए “प्रवर्तन, नशा मुक्ति और रोकथाम” इस तीन-स्तरीय रणनीति को अपनाया है। इसके तहत पंजाब पुलिस ने आज 99 लोगों को नशा मुक्ति और पुनर्वास उपचार के लिए प्रेरित किया।