Greater Noida West: आज समस्त भारतवर्ष रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में हर्षोल्लास एवं समरसता से व्यस्त था वहीं ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी पंचशील ग्रीन्स 1(Panchsheel Greens1) के निवासी भी बिल्डर के दबाव के बावजूद मंदिर निर्माण की कोशिशों में लगे थे। अंततः लगभग 5000 निवासियों ने मजबूत इरादों के साथ सोसाइटी में मंदिर स्थापना के लिये भूमि पूजन कर दी है।
इसके साथ ही सोसायटी में इस ऐतिहासिक कृत्य से संपूर्ण सोसाइटी राममय हो गई है। निवासियों ने कीर्तन भजन गायन, सुंदर काण्ड पाठ एवं मंत्रोच्चारण के साथ हवन करके भगवान का स्वागत किया एवं एक दिव्य मंदिर बनाने का संकल्प लिया। पूरी सोसायटी को दीपों, बिजली की झालरों और झंडों से सजा कर अयोध्या का प्रतिबिम्ब बना दिया गया।
सभी निवासियों में खुशी की लहर है। मंदिर के लिये भूमि पूजन उनकी एकता और लंबे संघर्ष का परिणाम है। अब सोसायटी में जल्द ही एक भव्य मंदिर के निर्माण का इंतजार है। ज्ञात रहे कि पंचशील ग्रीन्स 1 के निवासी लंबे समय से सोसायटी में मंदिर निर्माण के लिए प्रयासरत हैं।