Bharat Update: कई महीनों तक सैलरी ना देने के बाद और रोज नये बहाने देने के बाद आखिर में कर्मचारियों को एक और मीठी गोली दी गई अकाउंट डिटेल्स मांग कर। ना किसी तारीख का अब कोई पता है ना ही मालिकों का। अब कर्मचारी इतने परेशान हो गये हैं कि कमाश्नर ऑफिस में गुहार लगाई है। कमीश्नर ऑफिस में 7 फरवरी का समय दिया गया है और साथ ही ये आश्वासन दिया गया है कि जितने भी मालिक हैं चाहें वो नये हों या पुराने सबकी कुंडली खोली जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: Media News: साधना ग्रुप के CEO दिव्य शुक्ला की नई पारी जल्दी
आपको बता दें कि पहले इस चैनल के 5 मालिक थे नारायण भाटी, श्याम पटेल, मंगल, ललित सिंह बड़गुजर उर्फ चेतन सिंह, कुणाल। कुछ समय तक सुधांशु माथुर यहां संपादक रहे और बिना सैलरी कर्मचारियों से काम लेते रहे। इसके बाद सत्ता बदल कर विवेक पाठक फिर से प्रधान संपादक बन कर आये फिर कर्मचारियों का आश्वासन देकर काम करवाया। उसके बाद भी सैलरी नहीं दी और चैनल पर ताला लगा दिया। अब विवेक पाठक और ललित फिर से इस चैनल के मालिक बन कर आ रहे हैं हालांकि जो कर्मचारियों के पास जो कागजात हैं उसमे मालिक ललित सिंह और गीता देवी हैं। अब सबने मिलकर एक नया मुर्गा फंसाया है या नहीं ये तो खैर ये ही लोग जाने।
लेकिन अब कर्मचारी रूकेंगे नहीं, जुलाई की आधी, अगस्त, सितंबर, अक्टूबर, नवंबर की सैलरी बकाया है। अब कमीश्नर ऑफिस के बाद सारे कर्मचारी लीगल नोटिस तो दे ही रहे हैं साथ ही अब लेबर कोर्ट भी जायेंगे। और इसके बाद CMO ऑफिस में भी गुहार लगायेंगे। क्योंकि ललित सिंह ने दिसम्बर में मीटिंग के दौरान कहा था कि 25 दिसम्बर तक पैसा नहीं दिया तो चैनल का सामान बेच कर पैसा देंगे। उसके ठीक 20 दिन बाद से विवेक पाठक एक्टिव हो गये और हर कर्मचारी से बात करके आश्वासन दिया जो कि अब तक दिया जा रहा है। और अब कर्मचारियों को 5 का इंतेजार है। अंदर खाने से ये भी खबर है कि चैनल की स्थिति ठीक नहीं है और ना ही इनवेस्टर का पता है। अब कमीश्नर के आश्वाशन के मुलाकात होगी और सारी पुरानी सभी मालिकों की फाइल खोली जाएंगी ।
Disclaimer: चैनल में कार्यरत पीड़ित पत्रकार द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित..ख़बरी मीडिया ख़बर की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

