Noida-Greater Noida

Noida-Greater Noida में जादू-टोना गैंग से सावधान!

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida-Greater Noida वाले यह खबर जरूर पढ़ें

Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Noida-Greater Noida) से एक बड़ी और हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में हरिद्वार (Haridwar) से आए हनुमान भक्त बनकर दो महिलाओं से लाखों रुपये के सोने और चांदी के जेवर ठगी की घटना हुई है। बदमाशों ने भूत-प्रेत (Ghost) का साया हटाने का दावा करके महिलाओं को अपने झांसे में फंसा लिया और फिर उनके जेवर चोरी कर भाग गए। पुलिस ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ेंः Ghaziabad के पास बनने जा रहा नया टाउनशिप..फ्लैट-प्लॉट खरीद सकेंगे

Pic Social media

कैसे दिया घटना को अंजाम

थाना एक्सप्रेसवे के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने इस घटना को लेकर कहा कि प्रियंका गौतम निवासी गांव छपरौली सेक्टर-168 ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई हैं कि वह एरिसता सोसाइटी के पास बने सर्विस रोड से जा रही थीं कि तभी पीपल के पेड़ के नीचे तीन अज्ञात लोग मिले। बदमाशों ने खुद को हरिद्वार से आए शिव भक्त बताया और दावा किया कि वे भूत-प्रेत का साया हटाते हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

बातों ही बातों में तीनों आरोपियों ने प्रियंका को सम्मोहित कर लिया। उसके सोने और चांदी के जेवरात उतरवा लिए। इसके बाद उन्होंने प्रियंका को एक पीपल का पत्ता तोड़कर फेंकने को कहा और साथ ही यह भी चेतावनी दी कि पीछे मुड़कर बिलकुल भी न देखें। जब प्रियंका पत्ता फेंककर वापस आई तो देखा कि तीनों आरोपी उसके लाखों रुपये के सोने और चांदी के गहने लेकर भाग गए हैं।

ये भी पढ़ेंः NHAI Rule: गाड़ी चलाने वालों के लिए NHAI ने जारी किए नियम

दूसरी घटना

एक दूसरा मामला भी सामने आया है जिसमें रिंकी देवी ने भी बीती रात थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिंकी देवी ने बताया है कि वह सेक्टर-168 (Sector-168) के पास से गुजर रही थी, जब पीपल के पेड़ के नीचे तीन लोगों ने उन्हें अपने पास बुलाया। ठीक पहली घटना के जैसे ही इन लोगों ने भी खुद को हनुमान भक्त बताया और रिंकी को एक पीपल का पत्ता तोड़कर फेंकने के लिए कहा। जैसे ही रिंकी ने पत्ता फेंका और वापस लौटी, उसने देखा कि बदमाश उसके सोने और चांदी के जेवरात लेकर भाग गए।

जानिए क्या कहा पुलिस ने

इस मामले को लेकर प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने कहा कि दोनों मामलों की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और पुलिस बदमाशों की खोज कर रही है। पुलिस ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है और संभावित आरोपियों की पहचान के लिए जांच भी कर रही है। इस घटना ने यह साफ कर दिया है कि अपराधी न केवल आम जनता को निशाना बना रहे हैं बल्कि धार्मिक और जादू-टोना के नाम पर भी धोखाधड़ी कर रहे हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसे लोगों से सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।