Noida

Noida के बेबी गैंग से बचके! 12-16 साल के बच्चे उड़ा लेते हैं लाखों

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida के बेबी गैंग से रहिए सावधान, 12-16 साल के बच्चों के बड़े कारनामे पढ़िए

Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा में बेबी गैंग (Baby Gang) एक्टिव है जो जरा सी लापरवाही पर लाखों का सामान गायब कर देते हैं। गौतमबुद्धनगर (Gautam Buddha Nagar) के फेज-2 थाना पुलिस ने ऐसे गैंग को पकड़ा है, जिसे 12 साल के बच्चे से लेकर 16 साल के किशोर चला रहे थे। यह गैंग चोरी के सामान को झारखंड और वेस्ट बंगाल में बेच रहे थे। डीसीपी सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी (DCP Central Shakti Mohan Awasthi) के अनुसार 5 नाबालिगों को गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अस्पताल में लगी भीषण आग

Pic Social Media

गिरफ्तार हुए बच्चों के पास से दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) से चोरी के 57 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि मोबाइल हाल में ही चोरी किए थे। इसमें 4 झारखंड और 1 वेस्ट बंगाल का निवासी है। उन पर जुवेनाइल नियमों के तहत कार्रवाई की जा रही है। बच्चों से चोरी का माल लेने वाले और उन्हें ऐसा करने के लिए मॉटिवेट करने वालों के बारे में जानने की कोशिश की जा रही है। उन्हें भी जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः Cricket Match: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में क्रिकेट मैच खेलने वालों की ज़्यादा जेब कटेगी

मार्केट एरिया में करते थे चोरी

नाबालिगों ने पुलिस को जानकारी दी कि उनका टारगेट बड़ी मार्केट के साथ वीकली मार्केट भी होती हैं, वहां वे ज्यादातर महिलाओं को टारगेट बनाते थे। वह भीड़ में लोगों के साथ चलते थे। लोगों के मोबाइल के कुछ देर के कहीं रखने या फिर बैग से ध्यान हटते ही उसे चोरी कर फरार हो जाते। अगर कभी कोई पकड़ा जाता था तो कम उम्र का होने के कारण लोग सिर्फ डांटकर उन्हें जाने देते थे।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

4 दिन चोरी फिर चले जाते थे अपने घर

पुलिस ने बताया कि नाबालिग अपने घर से 4 से 5 दिन के लिए ही ट्रेन से यहां आते थे, जहां वह किराये पर कमरा लेते थे और पैरंट्स के आने पर आईडी देने की बात करते थे। इस बीच विभिन्न मार्केट में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के बाद घर लौटते थे और वहीं चोरी के मोबाइल को बेचा करते थे।
शुरुआती जांच में गैंग का मास्टरमाइंड पुलिस किसी अन्य को मान रही है। बच्चों ने बताया कि उनके अलावा और भी उनकी उम्र के बच्चे मार्केट और शादियों में जाने के बाद चोरी करते हैं। पुलिस ऐसे लोगों की खोज कर रही है।