बंगाल: दुर्गा पूजा समितियों को CM ममता बनर्जी का तोहफा

बंगाल
Spread the love

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

बंगाल में हर साल दुर्गा पूजा धूम-धाम से मनाई जाती है जिसको देखने के लिए देश और विदेश से लोग बंगाल पहुँचते हैं। इस दौरान वहां कई तरह के ऐतिहासिक पंडाल भी देखने को मिलतें हैं। इसी वजह से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इसपर हर साल दुर्गा पूजा पर विशेष ध्यान देती हैं।

ये भी पढ़ें: Small Business: बिना खर्च किए शुरू करें ये बिजनेस, होगी तगड़ी कमाई

2024 में लोकसभा चुनाव को देखते हुए इसबार ममता बनर्जी से हिन्दू वोटर को लुभाने के लिए कई अहम फैसले लिए हैं। दुर्गा पूजा कमिटियों को दी जाने वाली राशि जो पहले 60 हजार थी उसे बढाकर 70 हजार करने का फैसला इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि टीएमसी ने इसे सिरे से खारिज किया है। वहीं इस बार समारोह आयोजित करने के लिए बिजली बिलों में छूट प्रदान करने का भी एलान किया है.बिजली बिल का एक-चौथाई भुगतान सरकार के तरफ से किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए 30 मिनट तक करना होगा ये काम

ममता बनर्जी ने कहा क‍ि आजकल गांव में बहुत अच्छी पूजा होती है। लगभग 40 हजार पूजाएं की जाती हैं। इनमें कलकत्ता में तीन हजार होंगे। बाकी दूसरे जिले में है। वे बिना किसी की मदद लिए पूजा करते हैं। उनके लिए सरकार के तरफ से दी जानी वाली रकम बहुत ही कारगर साबित होती है।

गौरतलब है कि इसबार इस साल पूजा कार्निवल 27 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा और जो भी समितियां कार्निवल में हिस्सा नहीं लेंगी उन्हें 24, 25 और 26 अक्टूबर के बीच अपनी मूर्तियां प्रदर्शित करनी होंगी।

READ: khabrimedia,Latest News Bengal- Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi