पंजाब में दृष्टिहीन के सहायक को मिलेगी फ्री यात्रा
Punjab News: पंजाब में रोडवेज और PRTC की बसों (Buses) को लेकर अच्छी खबर है। पंजाब में दृष्टिहीन के सहायक को फ्री यात्रा (Free Travel) मिलेगी। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस (International Disability Day) पर मंगलवार को पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नेहरू स्टेडियम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर (Dr. Baljit Kaur) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं और दृष्टिहीनों के सहायकों को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा देने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जल्द ही अधिसूचना जारी की जाएगी।
ये भी पढ़ेः Punjab: CM Mann के नेतृत्व में आत्मनिर्भर बन रहा पंजाब
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि कार्यक्रम में डॉ. बलजीत कौर (Dr. Baljit Kaur) ने कहा कि पंजाब सरकार दिव्यांगों और अन्य कमजोर वर्गों के समग्र विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि सरकार दिव्यांगों (Disabled People) के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध करवा रही है और सरकारी तथा निजी संस्थाओं में उनके लिए उचित कोटा सुनिश्चित किया जाएगा।
दिव्यांग कोटे में होगी मेटों की नियुक्ति
डॉ. बलजीत कौर (Dr. Baljit Kaur) ने कहा कि पंजाब सरकार मनरेगा योजना (Mnrega Scheme) के तहत दिव्यांगों के कोटे के अनुसार मेटों की नियुक्ति करेगी। इसके अलावा, विशेष रोजगार कैंप भी आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे दिव्यांगों को रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकें। उन्होंने कहा कि कोई भी इंसान परफेक्ट नहीं है, हम सभी में कुछ न कुछ कमी होती है और इसी सोच के तहत सरकार दिव्यांगों के कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है।
7.5 लाख विकलांगों को मिला लाभ
मंत्री डॉ. बलजीत कौर (Dr. Baljit Kaur) ने आगे बताया कि पंजाब रोडवेज (Punjab Roadways) और PRTC बसों में विकलांग व्यक्तियों को 50 प्रतिशत किराया छूट दी जा रही है। वर्ष 2023-24 में 2.19 करोड़ रुपये की लागत से 7.5 लाख से अधिक विकलांग व्यक्तियों को इस छूट का लाभ मिला। इसके अतिरिक्त, 2024-25 वित्तीय वर्ष में राज्य पेंशन योजना के तहत 265,694 दिव्यांगजनों को 278.17 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी गई। शिक्षा के क्षेत्र में 12,607 विकलांग छात्रों को 3.37 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की गई है।
ये भी पढ़ेः Punjab: युवा मेला में CM Mann का अलग अंदाज, कॉलेज के दिनों का दिलचस्प किस्सा सुनाया
इस अवसर पर दिव्यांगों के कल्याण के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों, नियोक्ताओं, खिलाड़ियों और संस्थाओं को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में विधायक गुरदित्त सिंह सेखों, निदेशक शेना अग्रवाल, डीसी विनीत कुमार, एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन भी उपस्थित रहे।