Noida News: अगर आप भी Ola और Uber का प्रयोग करते हैं तो खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि अक्सर हम समय बचाने और जाम के झाम से बचने के लिए Ola और Uber का प्रयोग करते हैं। इसी से जुड़ा नोएडा (Noida) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसमें एक युवक को Uber से ट्रैवल करना चांद पर जाने जितना महंगा पड़ा है। युवक का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है जिसमें वह इस राइड को मंगल ग्रह पर जाने जितना महंगा बता रहा है।
ये भी पढ़ेंः Noida प्राधिकरण में हड़कंप..पूर्व CEO की बेटी को लेकर बड़ी ख़बर
ऐसे बना करोड़पति कर्जदार
सोशल मीडिया पर आशीष मिश्रा नाम के एक युवक ने 22 सेकंड का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें आशीष ने लिखा है कि सुबह-सुबह Uber इंडिया ने दीपक को इतना अमीर बना दिया कि Uber की फ्रेंचाइजी लेने की सोच रहा है। खास बात यह है कि अभी ट्रिप कैंसल भी नहीं हुई है। 62 रुपये में ऑटो बुक करके तुरंत बनें करोड़पति कर्जदार।
मंगल ग्रह पर जाने में नहीं लगते इतने पैसे
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में दीपक बता रहे हैं कि 7 करोड़ 66 लाख 83,762 रुपए का बिल आया है। इतने जीरो मैंने कभी काउंट ही नहीं हैं। यह वह बिल है जिसमें कोई भी वेटिंग चार्ज (Waiting Charge) नहीं लगा है। दीपक आगे कहते हैं कि मंगल ग्रह पर भी जाता तो इतना बिल नहीं आता।
उबर ने दिया यह जवाब
इस पोस्ट पर रिएक्ट देते हुए उबर (Uber) ने लिखा कि परेशानी के बारे में सुनकर दुख हुआ। प्लीज हमें कुछ समय दें जब तक हम आपके लिए इस मुद्दे पर विचार कर रहे हैं। हम अपडेट के साथ आपसे संपर्क करेंगे।