T20 WC से पहले इस खिलाडी ने मचाया कोहराम, जड़ दिए 6 गेंदों पर 6 छक्के

क्रिकेट WC खेल
Spread the love

1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी ने टी20 विश्वकप (World Cup) खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले जहां एक तरफ भारत में दुनियां का सबसे बड़ा लीग इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) खेला जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ नेपाल (Nepal) के एक खिलाड़ी ने 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाकर नया इतिहास रच दिया है।
ये भी पढ़ेः IPL2024: दिल्ली के खिलाफ लखनऊ ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनी पहली टीम

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

नेपाल के बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ऐरी (Deependra Singh Airi) ने कतर के खिलाफ 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के लगाने का कारनामा कर दिखाया है। भारत के युवराज सिंह ने इंटरनेशनल मैच में सबसे पहले 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के लगाने का कारनामा किया था। भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड के 1 ओवर में लगातार 6 छक्के लगाए थे।

दीपेंद्र सिंह ऐरी (Deependra Singh Airi) ने शनिवार को कतर के खिलाफ टी20 मैच में एक ओवर में छह छक्के लगाए। ऐरी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले पहले नेपाल क्रिकेटर बने तो विश्व के 5वें खिलाड़ी है।

Pic Social Media

उन्होंने अल अमीरात क्रिकेट ग्राउंड ओमान क्रिकेट (Oman Cricket) में 21 गेंदों पर नाबाद 64* रन बनाने के लिए आखिरी ओवर में कामरान खान की गेंदों पर छह छक्के लगाए। इसके अलावा दीपेंद्र सिंह ऐरी ने पिछले साल हांग्जो में खेले गए एशियन गेम्स के दौरान युवराज सिंह का एक और बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा था।

ये भी पढ़ेः IPL 2024: बेंगलुरु के खिलाफ मुंबई ने बनाया ‘महारिकॉर्ड’, चौथी बार किया ऐसा कारनामा

उन्होंने मंगोलिया के खिलाफ 9 गेंदों में अर्धशतक बनाया था, यह टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक है। उन्होंने साल 2007 में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ा था। युवराज ने जिस मैच में 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़े थे उस मैच में उन्होंने 12 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था।

Pic Social Media

टी20 इंटरनेशनल में सबसे पहले युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में 6 लगातार छक्के जमाए थे। इसके बाद 2021 में यही कमाल वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान कीरोन पोलार्ड ने श्रीलंका के खिलाफ किया था। अब नेपाल के दीपेंद्र सिंह ने कतर के साथ खेलते हुए ओवर में 6 छक्के लगाए हैं।