नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
धूल-धूप और सनलाइट से स्किन बर्न होने की वजह से त्वचा अपना निखार खो देती है. देखते ही देखते आपकी त्वचा में टैनिंग के साथ कई अन्य समस्याएं भी होना शुरू हो जाती हैं. जैसे कि त्वचा का लाल पड़ जाना, मुंहासें आदि. लेकिन आज हम आपको ऐसे आसान से घरेलू नुस्खें के बारे में बताएंगें, जिन्हें फॉलो करने से आपकी त्वचा की लालिमा पहले की तरह वापस आ जाएगी। साथ ही स्किन से जुड़ी कई तरीके की समस्याएं भी दूर हो जाएंगी। वहीं ये आपके बालों को भी लंबा और घना बनाने में असरदार साबित होंगी।
Pic: Social Media
ग्रीन टी से करें ब्लैक स्पॉट्स को दूर
ग्रीन टी का सेवन लोग वैसे तो वेट कंट्रोल करने के लिए करते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि इसके इस्तेमाल से आप अपनी त्वचा में नेचुरल ग्लो को भी वापस लेकर आ सकते हैं. साथ ही टैनिंग की प्रॉब्लम को भी दूर कर सकते हैं. इसके आलावा यदि फेस में सूजन रहती है तो भी ग्रीन टी के इस्तेमाल से सूजन की समस्या दूर हो जाती है.
यह भी पढ़ें: Health Tips: मिनरल्स और विटामिन से भरपूर है ये साग, 5 बीमारियों को कर देता है जड़ से खत्म
बालों में लेकर आनी है चमक तो लगाएं नारियल का तेल
नारियल का तेल खाना बनाने के लिए भी किया जाता है लेकिन क्या आपको पता है कि इसके इस्तेमाल से बाल और त्वचा चमकदार बन जाती है. बस करना ये है कि नहाने से आधे घंटे पहले आप हल्के-हल्के हांथों से मसाज कर लें. इसे अपने स्किन के साथ बालों में भी जड़ से लगा लें. फिर आधे घंटे बाद अच्छे से नहा लें. इससे आपकी त्वचा और बाल दोनों ही सॉफ्ट हो जाते हैं.
Pic: Social Media
यह भी पढ़ें: कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए 30 मिनट तक करना होगा ये काम
लिपस्टिक हटाने के लिए इस्तेमाल करें बादाम का तेल
लिपस्टिक महिलाओं की ख़ूबसूरती को चार गुना ज्यादा बढ़ा देती है. लिपस्टिक के बिना मेकअप कुछ अधूरा सा लगता है. लेकिन जब बारी आती है इसे रिमूव करने कि तो बेहद मुश्किल का सामना करना पड़ता है. इसे आसानी से हटाने के लिए आप नारियल के तेल का यूज़ कर सकते हैं. बस करना ये है कि एक कॉटन बॉल पर थोड़ी सी मात्रा में बादाम का तेल लेकर होंठों पर लगा लें. फिर आसानी से लिपस्टिक को रिमूव कर लें.
सनग्लासेस जरूर पहनें
जब भी कहीं धूप में बाहर जाएँ तो ध्यान में रखें कि सनग्लासेस जरूर पहनें। सनग्लासेस आपकी आँखों को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है. साथ ही ये आँखों के पास वाले एरिया को भी अच्छे से कवर कर लेता है. ऐसे में कोशिश करें कि सनग्लासेस जरूर पहनें।