GST

सावधान..15 August के बाद शुरू होगी GST की छापेमारी

Trending बिजनेस
Spread the love

GST को लेकर जरूरी खबर है।

GST: जीएसटी को लेकर जरूरी खबर है। 15 अगस्त के बाद जीएसटी (GST) की छापेमारी शुरू होगी। बता दें कि केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड ने कहा है कि टैक्स अफसर 16 अगस्त से फर्जी जीएसटी रजिस्ट्रेशन (Fake GST Registration) के खिलाफ 2 महीने का विशेष अभियान शुरू करेंगे। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः SIP से भी बंपर स्कीम..पैसा लगाओ और हर महीने कमाओ

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि पहले, इस तरह का अभियान पिछले साल मई में चलाया गया था। इसमें 24 हजार करोड़ रुपये से अधिक की संदिग्ध जीएसटी चोरी से जुड़े करीब 22 हजार फर्जी रजिस्ट्रेशनों का पता चला था। वरिष्ठ केंद्र और राज्य कर अधिकारियों वाली राष्ट्रीय समन्वय समिति ने पिछले महीने विशेष अभियान शुरू करने का फैसला किया था।

विशेष अभियान (Special Operations) के मुताबिक जीएसटी नेटवर्क, विश्लेषण एवं जोखिम प्रबंधन महानिदेशालय (DGARM), सीबीआईसी के साथ समन्वय से विस्तृत डेटा विश्लेषिकी तथा जोखिम मापदंडों के आधार पर संदिग्ध/उच्च जोखिम वाले जीएसटीआईएन की पहचान करेगा। ऐसी जानकारी आगे के सत्यापन के लिए क्षेत्राधिकार वाले कर अधिकारी को दी जाएगी। इसके बाद केंद्र तथा राज्य जीएसटी अधिकारी संदिग्ध जीएसटीआईएन (GST Identification Number) का तय समय में सत्यापन करेंगे।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः Loan लेने से पहले जरूर जान लें CIBIL पर RBI का नया नियम

अगर यह पाया गया कि जीएसटीआईएन फर्जी है या मौजूद ही नहीं है, तो कर अधिकारी रजिस्ट्रेशन को निलंबित करने और रद्द करने तथा इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) को रोकने की कार्रवाई शुरू करेंगे।

सीबीआईसी (CBIC) ने क्षेत्रीय कार्यालयों को जारी निर्देश में कहा कि ”सभी केंद्रीय तथा राज्य कर प्रशासनों द्वारा 16 अगस्त 2024 से 15 अक्टूबर 2024 तक दूसरा विशेष अखिल भारतीय अभियान शुरू किया जा सकता है, जिससे संदिग्ध/फर्जी जीएसटीआईएन का पता लगाया जा सके और इनको जीएसटी परिदृश्य से बाहर निकालने तथा सरकारी राजस्व की सुरक्षा के लिए अपेक्षित सत्यापन और आगे की सुधारात्मक कार्रवाई की जा सके।”