राजस्थान में पेट्रोल-डीज़ल के लिए मारामारी..जानिए किन 2 जिलों में खुले हैं पेट्रोल पंप

राजस्थान

Petrol-Diesel Price: राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के लिए मारामारी मची हुई है। आपको बता दें कि राजस्थान (Rajasthan) में आज से 12 मार्च की सुबह 6 बजे तक सभी पेट्रोल पंप (Petrol pump) को बंद रखने का फैसला लिया गया है। पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने 48 घंटे के लिए हड़ताल कर रहे हैं। आज सुबह 6 बजे से मंगलवार सुबह 6 बजे तक प्रदेश के सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। तो वहीं इसके साथ ही 11 मार्च को जयपुर में सचिवालय का घेराव करेंगे। रविवार सुबह 6 बजे से 12 मार्च 6 बजे तक हड़ताल रहेगी। वैट कम करने और कमीशन बढ़ाने की मांग को लेकर पेट्रोल पंप संचालक हड़ताल कर रहे हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः Ghaziabad: पकड़ी गई नक़ली दवा की फैक्ट्री..नोएडा से दिल्ली तक होती थी सप्लाई

Pic Social media

राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन (Rajasthan Petroleum Dealers Association) के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह भाटी ने जानकारी दी कि पेट्रोल पंप संचालकों ने हड़ताल के दौरान जिला प्रशासन को भी किसी भी तरह से पेट्रोल-डीजल उपलब्ध नहीं कराने का फैसला लिया है। इसके साथ ही लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections) में सरकारी वाहनों को भी उधार पेट्रोल-डीजल देने पर रोक लगाने का निर्णय लिया है। उनका कहना है कि श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में देश का सबसे महंगा तेल है, तो 57 फीसदी पेट्रोल पंप आज सरकार की नीतियों के कारण बंद होने की कगार पर आ गया है।

कोटा और बूंदी में नहीं है बंद

राजस्थान पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन के आह्वान पर हाड़ौती के दो जिलों में पेट्रोल पंप बंद रहेंगे, तो वहीं दो जिलों में बंद को लेकर सहमति नहीं बन पाई। ऐसे में बारां और झालावाड़ में बंद का आह्वान किया गया है, लेकिन कोटा और बूंदी में बंद पेट्रोल पंप खुला रहेगा। कोटा पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष तरुमित सिंह बेदी के मुताबिक संगठन से जुड़े सदस्यों से राय मांगी थी। इसमें अधिकांश ने बंद नहीं रखने की बात कही है, इसीलिए कोटा में बंद नहीं रखा गया है। बारां के अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता ने कहा कि वह आरपीडीए के साथ हैं और पूरी तरह से बंद का आह्वान किया गया है। झालावाड़ के राम पाटीदार ने भी बंद की बात कही है। इसी तरह से बूंदी के सेक्रेटरी महेश कुमार गर्ग ने कहा कि आंशिक रूप से बंद रह सकता है, लेकिन पूरी तरह से बंद नहीं किया जा सकता है। हम भी कोटा के फैसले के साथ रहते है।

केंद्र सरकार पर लगाया यह आरोप

10 मार्च यानी आज से ही श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सिरोही, चूरू, जालोर, बाड़मेर, जैसलमेर, धौलपुर, करौली, दौसा, सीकर और झुंझुनू जिले के पेट्रोल पंप संचालक (Petrol Pump Operator) पूरी तरह से हड़ताल पर हैं। राजस्थान पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष संदीप बगेरिया ने बताया कि राजस्थान के सभी पेट्रोल पंप रविवार 6 बजे से अगले 48 घंटे तक बंद रहेंगे। इसका मकसद सरकार को राज्य में उच्च ईंधन मूल्यों पर ध्यान दिलाना है। उन्होंने आगे कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि भाजपा सरकार ने पेट्रोल के मूल्य को कम करेगी, लेकिन ऐसा नहीं की है। बगेरिया ने आरोप लगाया कि हमारे व्यापार संघ के कई डीलर बंद होने की कगार पर हैं। राजस्थान में पेट्रोल पर सबसे अधिक वैट है।