बैंक जाने से पहले ये जानकारी जरूर पढ़ें
बैंक से जुड़े ग्राहकों के लिए काम की खबर। दरअसल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया(RBI) ने बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े लोगों के काम के घंटों में बदलाव किया है।
आरबीआई के नए नियम के मुताबिक अब बैंक खुलने का समय 10 बजे की जगह 9 बजे कर दिया गया है। इससे पहले बैंकों के खुलने की टाइमिंग 10 बजे से थी। हालांकि बैंक के बंद होने के समय में किसी प्रकार को कोई बदलाव नहीं हुआ है। बैंक पहले की तरह ही 4 बजे बंद होंगे। ऐसे में अब ग्राहकों को बैंक में कामकाज के लिए 1 घंटा अतिरिक्त मिलेगा।
बैंकों की यह बदली टाइमिंग देश के 7 सरकारी बैंकों और 20 से अधिक प्राइवेट बैंकों पर लागू होगी।
ये भी पढ़ें- नोएडा-ग्रेटर नोएडा में बंद होंगे क्लास 6 तक के स्कूल!
कब बदली गई थी टाइमिंग ?
आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए RBI द्वारा रेग्युलेटेड बाजारों के खुलने का समय 7 अप्रैल 2022 को बदल दिया गया था। तब कोविड-19 की वजह से पैदा हुई परिस्थितियों को देखते हुए ट्रेडिंग का वक्त घटा दिया गया था।
READ- Private-Govt Bank Timing change–khabrimedia–banking news, latest hindi news