Bank

Bank: देश के 2 बड़े बैंक HDFC-ICICI का ग्राहकों को बड़ा झटका!

TOP स्टोरी Trending दिल्ली NCR बिजनेस
Spread the love

Bank News: देश के दो प्रमुख निजी बैंकों, HDFC और ICICI ने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है।

Bank News: देश के दो प्रमुख निजी बैंकों, HDFC और ICICI ने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। दोनों बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में कटौती की घोषणा की है, जिसका सीधा असर ग्राहकों की बचत और ऋण पर पड़ेगा। HDFC बैंक ने अपनी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 10 आधार अंकों की कमी की है, जिसके बाद 1 महीने से 3 साल की अवधि के लिए MCLR अब 8.90 प्रतिशत से 9.10 प्रतिशत के बीच है। वहीं, ICICI बैंक ने 3 करोड़ रुपये तक की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों में 10 से 35 आधार अंकों तक की कटौती की है।

Pic Social Media

ICICI बैंक की FD दरों में बदलाव

ICICI बैंक ने विभिन्न अवधियों की FD पर ब्याज दरों में कमी की है। अब 271 दिन से 1 साल की FD पर ब्याज दर 25 आधार अंक घटकर 5.75 प्रतिशत हो गई है। 18 महीने से 2 साल की FD पर ब्याज 35 आधार अंक कम होकर 6.50 प्रतिशत और 5 साल से 10 साल की FD पर 10 आधार अंक की कटौती के बाद ब्याज दर 6.60 प्रतिशत हो गई है। इसके अलावा, टैक्स सेवर FD की ब्याज दर में 15 आधार अंकों की कमी की गई है, जो अब 6.60 प्रतिशत है।

RBI की रेपो रेट कटौती का असर

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में हुई मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक में रेपो रेट में 50 आधार अंकों की कटौती की थी। इसके बाद कई सरकारी बैंकों जैसे बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक ने अपनी रेपो-लिंक्ड ऋण दरों में 50 आधार अंकों की कमी की है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि भविष्य में बैंक बचत खातों पर ब्याज दर में 25-50 आधार अंकों तक की और कटौती कर सकते हैं।

Pic Social Media

अन्य बैंकों ने भी घटाई FD दरें

HDFC और ICICI के अलावा, केनरा बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक ने भी अपनी FD पर ब्याज दरों में कटौती की है। RBI की रेपो रेट में कमी के बाद से बैंकों द्वारा लगातार FD ब्याज दरों में कटौती का सिलसिला जारी है। यह कदम ग्राहकों की बचत पर असर डाल सकता है, क्योंकि कम ब्याज दरों से उनकी आय प्रभावित होगी।