BAN ने SL पर दर्ज की T20 वर्ल्ड कप की पहली जीत, हसरंगा की टीम ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

T-20 क्रिकेट WC खेल
Spread the love

SL vs BAN T20-WC 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे है टी20 विश्व कप में बांग्लादेश (Bangladesh) ने श्रीलंका (Sri Lanka) को 2 विकेट से हराकर बड़ा उलटफेर करते हुए इस विश्व कप (World Cup) की पहली जीत दर्ज की। यहीं नहीं बांग्लादेश ने टी20 विश्व कप में पहली बात श्रीलंका को हराया है।

ये भी पढ़ेः मोदी सरकार के बाद अमेरिका में छाए ‘नीतीश कुमार’, पाक की बोलती कर दी बंद

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp चैनल को फौलो करें।

बांग्लादेश (Bangladesh) ने डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 15वें मुकाबले में श्रीलंका को 125 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 2 विकेट से हरा दिया। महमूदुल्लाह ने रन चेज में शानदार खेल दिखाया और बांग्लादेश को श्रीलंका पर अपनी पहली टी20 विश्व कप जीत दिलाई। इस जीत ने श्रीलंका के खिलाफ शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज कर दिया।

अपने 19 साल से टी20 क्रिकेट इतिहास में श्रीलंका की टीम सबसे तेज 100 मैच हारने वाली दूसरी टीम बन गई है। हालांकि अब तक सिर्फ 2 टीमें ही टी20 इंटरनेशनल में 100 मैच हारी हैं। बांग्लादेश ने 170 मैच खेलकर 100 मैच गंवाए हैं तो श्रीलंका ने 191 मैच के बाद 100वां मैच गंवाया। श्रीलंका क्रिकेट टीम ने अब तक खेले 191 मैचों में 85 मैच जीते हैं और 100 गंवाए हैं। इस दौरान 4 मैच बराबरी पर भी समाप्त हुए हैं।

Pic Social Media

अमेरिका के डलास स्टेडियम में ग्रुप डी के इस मुकाबले में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। पहली पारी से ही मैच कभी श्रीलंका तो कभी बांग्लादेश के पाले में जाता रहा। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने पारी की अच्छी शुरुआत की। श्रीलंका ने पावरप्ले में 2 विकेट के नुकसान पर 48 रन बना लिए थे। एक मुश्किल पिच पर टीम ने केवल 3 विकेट के नुकसान पर 14 ओवर में 100 के आंकड़े को छू लिया था। इसके बाद श्रीलंका ने अगले 23 रन बनाने में 6 विकेट गंवा दिए और बांग्लादेश के सामने महज 124 का छोटा लक्ष्य रखा।

ये भी पढ़ेः T20-WC: अमेरिका से नहीं इन 6 भारतीयों से हारा PAK, सोशल मीडिया पर लूटी वाहवाही

Pic Social Media

इस स्कोर को देखकर बांग्लादेश के लिए चेज करना आसान लग रहा था लेकिन श्रीलंका ने पावरप्ले में 28 रन पर ही उसके 3 विकेट गिरा के मैच में रोमांच पैदा कर दिया। हालांकि, विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास और तौहीद हृदय ने पारी को संभाला और चेज को आसान बना दिया। 3 विकेट के नुकसान पर पर 91 रन बनाकर बांग्लादेश मजबूत लग ही रही थी कि श्रीलंकाई कप्तान वानिंदु हसरंगा ने दो झटके दे दिए।

इसके तुरंत बाद मथीशा पथिराना ने एक और नुआन तुषारा ने दो विकेट लेकर मैच को श्रीलंका के पाले में झुका दिया। इस तरह 22 रन बनाने में बांग्लादेश की टीम ने 5 विकेट गंवा दिए और हार के कगार पर पहुंच गई। अंत में अनुभवी बल्लेबाज महमुदुल्लाह ने 13 गेंद में 16 रनों की समझदारी भरी पारी खेलकर टीम को श्रीलंका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में पहली जीत दिलाई।

Pic Social Media