कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
आज भले ही इमरान ख़ान(Imran Khan) पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री हों लेकिन एक वक्त ऐसा था जब इमरान ख़ान की गिनती वर्ल्ड के टॉप क्रिकेटरों में होती थी। इमरान की गेंदबाज़ी के तो कहने ही क्या। लेकिन पाकिस्तान के इसी पूर्व कप्तान के साथ पीसीबी ने बड़ी साज़िश रच डाली है।
इसमें कोई शक नहीं कि पाकिस्तान में क्रिकेट और विवाद अक्सर दोनों साथ-साथ ही चलते है। अब नया विवाद इमरान खान को लेकर शुरू हो गया और खेल प्रेमी पीसीबी को खूब लताड़ लगा रहे है और उनका लताड़ लगाना लाज़मी भी है क्योंकि जो नाइंसाफी उनके चेहते क्रिकेटर और विश्वकप विजेता कप्तान के साथ हुई है कोई भी बर्दाश्त न करे।
दरअसल पाकिस्तान के आजादी के अवसर पर पीसीबी ने एक वीडियो जारी किया है जिसमे 50 साल में पाकिस्तान क्रिकेट की उपलब्धियों को दिखाया गया है लेकिन महान कप्तान और 1992 में पाकिस्तान को पहला और एकमात्र वनडे विश्वकप दिलाने वाले कप्तान का जिक्र कही भी नहीं है ।इमरान की अनदेखी पर सोशल मीडिया पर लोगों ने नाराजगी जताई है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान की तहरीक ए इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के संस्थापक इमरान पांच अगस्त से पंजाब प्रांत की एटोक जेल में बंद हैं। उन्हें भ्रष्टाचार के मामले में तीन साल की सजा हुई है। पाकिस्तान चुनाव आयोग ने उन्हें अगले पांच साल के लिए राजनीति से अयोग्य करार दिया है।
READ: Imran Khan-Sports News-Cricket News-Top News Sports– Latest News Top news-Khabrimedia