उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News: नोएडा की एक सोसाइटी से एक बुरी ख़बर सामने आ रही है, जहां सेक्टर-120 स्थित आम्रपाली जोडिएक सोसाइटी (Amrapali Zodiac Society) में रविवार को पंखे से फंदा लगाकर एक युवक ने जान दे दी। युवक मोहित (27) कानपुर देहात से दीवाली (Diwali) के समय पैसे कमाने के लिए नोएडा (Noida) आया था और यहां अलग-अलग सोसाइटी में रंगाई पुताई का काम कर रहा था। कोतवाली सेक्टर 113 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दिया है। पुलिस की शुरुआती जांच में लोन एप के जालसाजों की प्रताड़ना की बात सामने आ रही है।
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा के OYO होटल को लेकर बड़ी ख़बर
ये भी पढ़ेंः बिल्डरों को राहत देगी सरकार.. लेकिन करना होगा ये काम
प्राथमिक जांच के मुताबिक मोहित ने लोन एप से कुछ उधार लिया था और उसे चुकाने के लिए दिवाली के वक्त नोएडा में अलग-अलग स्थान पर काम कर रहा था। कुछ दिन पहले ही उसने बिसरख में रहकर कई सोसाइटियों में पेंटिंग और सफाई का काम किया। रविवार को मोहित सेक्टर 120 स्थित आम्रपाली जोडिएक सोसाइटी की आठवीं मंजिल के एक फ्लैट में पुताई का काम कर रहा था। उसने फ्लाइट में अकेले काम करते हुए पंखे पर फंदा लगाकर जान दे दी।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के मोबाइल पर लोन एप वालों की कई मिस्ड कॉल पड़ी हुई मिलीं। इसके बाद पुलिस ने लोन एप के एंगल से भी मामले की जांच में जुट गई है। मृतक के घर वालों को जानकारी दे दी गई है। परिवार की तरफ से देर रात तक इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, न ही किसी परिजन ने मोहित के एप से लोन लेने की जानकारी दी है।