Online Recharge: भारत टेक्नोलॉजी के मामले में तेजी से विकास कर रहा है। देश भर में युवा से लेकर महिला बुजुर्ग सभी टेक्नोंलॉजी का उपयोग धीरे धीरे करने लगे हैं, फिर वह चाहे स्मार्टफोन (Smartphone) हो या स्मार्टफोन से पेमेंट। बढ़ती टेक्नोलॉजी के चलते लोग फोन से ही अपना सारा काम कर लेते हैं। लोग फोन से पेमेंट करने के लिए Paytm, Google Pay, Phone Pay जैसे ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं। इन ऐप्स के माध्यम से पैसों के लेनदेन के अलावा रिचार्ज और भी जरूरी काम हो जाता है। अब इसमें बदलाव किया जा रहा है। दरअसल, इन ऐप्स के जरिए रिचार्ज करने पर आपको पैसे चुकाने होंगे। आइए इस बदलाव के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये भी पढ़ेंः यूपी के विश्वविद्यालयों में UGC NET और PHD के बिना होगी प्रोफेसर की भर्ती
ये भी पढ़ेंः हर साल 25 दिसंबर को ही क्यों मनाया जाता है क्रिसमस?
इस कामों के लिए लगेंगे चार्ज
अब पेमेंट ऐप से रीचार्ज करने पर पैसे लगेंगे। सिर्फ मोबाइल रिचार्ज ही नहीं, अगर आप पेटीएम वॉलेट भी पैसा ऐड करते हैं तब भी पैसा लगेगा। इसके लिए भी आपको सुविधा शुल्क देना होगा। इस सुविधा पेमेंट की राशि इस बात पर निर्भर करेगी कि आप खाते में कितना पैसा जोड़ रहे हैं। इसी तरह अलग-अलग रिचार्ज वाउचर रिचार्ज करने के लिए आपको अलग-अलग पेमेंट करना होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पेटीएम की तरह गूगल पेटीएम ने भी ग्राहकों से सुविधा शुल्क लेना शुरू कर दिया है। आप जितना बड़ा रिचार्ज करेंगे या वॉलेट में जितने अधिक पैसे डालेंगे, आपसे उतना अधिक सुविधा शुल्क लिया जाएगा।
आपको बता दें कि PhonePe लंबे समय से यूजर्स से रीचार्ज पेमेंट ले रहा है। अब Google Pay और Paytm ऐप भी इसकी राह पर चल पड़े हैं। अब तक यूजर्स के पास फ्री में रिचार्ज करने के कई विकल्प थे, लेकिन अब उन्हें तीनों प्लेटफॉर्म पर रिचार्ज के लिए सुविधा शुल्क देना होगा।