Jyoti Shinde,Editor
आम्रपाली ग्रुप(Amrapali Group) के 3 हजार फ्लैट खरीदारों को दीवाली से बड़ा झटका लगा है। दरअसल, एनबीसीसी की तरफ से लिस्ट जारी कर आम्रपाली ग्रुप के 3362 आवंटियों को अंतिम नोटिस जारी किया गया है। साथ ही यदि उनके द्वारा 30 जून तक भुगतान कर उसकी जानकारी नहीं दी जाती है तो उन्हें डिफाल्टर घोषित कर आवंटन निरस्त कर दिया जाएगा।
एनबीसीसी फिलहाल इन यूनिटों को नए सिरे से वर्तमान की दरों पर बेचेगा। ऐसे में यदि किसी आवंटी का नाम इस लिस्ट में है, लेकिन वो भुगतान कर चुके हैं तो वे नोएडा में मौजूद एनबीसीसी के ऑफिस में कॉन्टैक्ट कर सकते हैं। वहीं, दिवालिया घोषित हो चुके आम्रपाली ग्रुप के प्रोजेक्ट को इन दिनों सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एनबीसीसी द्वारा पूरा करवाया जा रहा है।
ग्रेटर नोएडा के 14 प्रोजेक्ट
प्रोजेक्ट आवंटी
- आम्रपाली आदर्श आवास योजना 370
- आम्रपाली सेंचुरियन पार्क 3
- आम्रपाली सेंचुरियन पार्क टैरेस होम्स 231
- आम्रपाली ड्रीम वैली 1 6
- आम्रपाली ड्रीम वैली 2 571
- आम्रपाली इंचनेट 87
- आम्रपाली गोल्फ होम्स 248
- आम्रपाली किंग्सवुड 111
- आम्रपाली लेजर पार्क 103
- आम्रपाली लेजर वैली 64
- आम्रपाली ओ 2 वैली 49
- आम्रपाली रिवर व्यू 67
- आम्रपाली ट्रॉपिकल गॉर्डेन 89
- आम्रपाली विरोना हाइट्स 505
नोएडा की 11 परियोजनाएं
प्रोजेक्ट आवंटी
- आम्रपाली हार्ट बीट फेज वन 55
- आम्रपाली हार्ट बीट सिटी फेज दो 101
- आम्रपाली प्लेटिनम 93
- आम्रपाली प्रिंसले स्टेट 41
- आम्रपाली सफॉयर वन 7
- आम्रपाली सफॉयर दो 19
- आम्रपाली सिलिकॉन सिटी वन 291
- आम्रपाली सिलिकॉन सिटी टू 29
- आम्रपाली टाइटेनियम 16
- आम्रपाली जोडिएक 29
- आम्रपाली क्रिस्टल होम्स 177