Baba Venga

Baba Vanga: कोरोना के साथ आ रही एक और तबाही, इस देश में हड़कंप!

TOP स्टोरी Trending बिजनेस
Spread the love

Baba Venga: मशहूर जापानी मंगा आर्टिस्ट रियो तात्सुकी ने जुलाई 2025 में एक भीषण खतरनाक की भविष्यवाणी की है।

Baba Venga: जापानी मंगा कलाकार रियो तात्सुकी, जिन्हें ‘न्यू बाबा वेंगा’ (New Baba Vanga) के नाम से जाना जाता है। बता दें कि रियो तात्सुकी (Ryo Tatsuki) ने जुलाई 2025 में एक विशाल सुनामी की भयावह भविष्यवाणी की है। उनकी मंगा ‘द फ्यूचर आई सॉ’ में 5 जुलाई 2025 को एक विनाशकारी प्राकृतिक आपदा का उल्लेख है, जिसके चलते जापान और आसपास के देशों में दहशत फैल गई है। गार्जियन (Guardian) की रिपोर्ट के अनुसार, यह आपदा जापान और फिलीपींस के बीच समुद्र के नीचे भूकंप या ज्वालामुखी हलचल के कारण हो सकती है। इस चेतावनी के बाद कई पर्यटकों ने जापान की यात्रा रद्द कर दी है, जिससे पर्यटन उद्योग प्रभावित हुआ है। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

फ्लाइट बुकिंग में भारी गिरावट

आपको बता दें कि रियो तात्सुकी (Ryo Tatsuki) की भविष्यवाणी के बाद जापान जाने वाली फ्लाइट्स की बुकिंग में भारी कमी देखी गई है। ब्लूमबर्ग इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के मुताबिक, हांगकांग से जापान की बुकिंग में पिछले साल की तुलना में 50 प्रतिशत की गिरावट आई है, जो जून के अंत से जुलाई की शुरुआत तक 83 प्रतिशत तक पहुंच गई। हांगकांग की एक ट्रैवल एजेंसी ने कहा कि अप्रैल-मई की छुट्टियों में जापान जाने वाले यात्रियों की संख्या में 50 प्रतिशत की कमी आई, और कई लोगों ने गर्मी की छुट्टियों की योजनाएं रद्द कर दीं।

ये भी पढ़ेंः Himachal: गर्मियों की छुट्टी में शिमला-मनाली का प्लान करने वाले, पहले बड़ी खबर पढ़ लीजिए

सरकार ने की शांति की अपील

जापानी सरकार (Japanese Government) ने लोगों से इस भविष्यवाणी पर घबराने के बजाय आधिकारिक सूचनाओं पर भरोसा करने की अपील की है। मियागी प्रांत के गवर्नर योशीहिरो मुराई ने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाहों के कारण पर्यटन को नुकसान हो सकता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि जापान यात्रा के लिए सुरक्षित है। जापान की J-Alert प्रणाली जैसी उन्नत चेतावनी प्रणालियां नागरिकों को समय पर सूचित करने में सक्षम हैं।

भविष्यवाणी का वैज्ञानिक आधार नहीं

लेकिन रियो तात्सुकी (Ryo Tatsuki) की भविष्यवाणियों का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है, लेकिन उनकी पिछली सटीक भविष्यवाणियों ने लोगों का ध्यान खींचा है। उन्होंने 2011 के तोहोकू भूकंप और सुनामी, जिसमें 18 हजार से अधिक लोग मारे गए थे और फुकुशिमा न्यूक्लियर हादसा हुआ था, की भविष्यवाणी की थी। इसके अलावा, 1995 का कोबे भूकंप, कोविड-19 महामारी, और फ्रेडी मर्करी की मृत्यु जैसी घटनाओं का भी उन्होंने पहले ही जिक्र किया था।

Pic Social Media

जापान में भूकंप का खतरा

जापान प्रशांत महासागर के ‘रिंग ऑफ फायर’ (Ring of Fire) क्षेत्र में स्थित है, जहां भूकंप और सुनामी आम हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि नानकाई ट्रफ जैसा क्षेत्र बड़े भूकंप और सुनामी का कारण बन सकता है, लेकिन इसका सटीक समय बताना संभव नहीं है। एक सरकारी रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि प्रशांत तट पर बड़ा भूकंप आने पर तीन लाख तक लोगों की जान जा सकती है।

ये भी पढ़ेंः Corona Virus: नोएडा समेत पूरे देश में बढ़ रहे हैं कोरोना के केस, पढ़िए पूरी डिटेल

Pic Social Media

रियो तात्सुकी की सलाह

रियो तात्सुकी (Ryo Tatsuki) ने स्वयं लोगों से घबराने के बजाय विशेषज्ञों की सलाह मानने को कहा है। उन्होंने अपनी भविष्यवाणी को एक संकेत के रूप में लेने की सलाह दी, न कि निश्चित सत्य के रूप में। वैज्ञानिकों और अन्य संस्थानों ने भी इस भविष्यवाणी को खारिज करते हुए कहा है कि जुलाई 2025 में मेगा सुनामी का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।