Ayodhaya Ram Mandir: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में बन रहे भगवान श्री राम मंदिर मंदिर (Ram Mandir Temple) में रामलला के विराजमान के लिए प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए तैयारी जोरों पर है। इसी क्रम में आमंत्रण बांटने का काम श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से शुरू कर दिया गया है। आमंत्रण कार्ड (Invitation Card) सबसे पहले साधु-संतों को भेजा गया। इसके लिए कार्ड तैयार किए गए हैं। समारोह में देश के विभिन्न परंपराओं के करीब चार हजार संतों को आमंत्रित किया जा रहा है। आमंत्रण पत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय की ओर से भेजा जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर को लेकर बड़ा अपडेट पढ़िए
ये भी पढ़ेंः बिहार यूपी वालों के लिए गुड न्यूज़..इन शहरों के बीच दौड़ेगी वंदे भारत
आमंत्रण पत्र में अपील की जा रही है कि लंबे संघर्ष के बाद राममंदिर निर्माण का कार्य प्रगति पर है। पौष शुक्ल द्वादशी 22 जनवरी को रामलला के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा मंदिर के गर्भगृह में की जाएगी। प्रबल इच्छा है कि अयोध्या में उपस्थित रहकर आप इस महान अवसर के साक्षी बनें।
संतों से अपील की जा रही है कि 21 जनवरी के पूर्व अयोध्या आने की योजना बनाएं। विलंब से आने पर परेशानी का भी सामना करना पड़ सकता है।
23 जनवरी तक अयोध्या में रहने का आग्रह भी ट्रस्ट कर रहा है। देशभर के संतों के साथ अयोध्या के भी संतों को आमंत्रण देने का काम शुरू कर दिया गया है। संघ व विहिप के कार्यकर्ताओं की टीम संतों से मुलाकात कर उन्हें आमंत्रण दे रही है।
15 दिसंबर तक तैयार हो जाएंगे भगवान के विग्रह
बता दें कि रामलला (Ramlala) के 3 विग्रह बनाए जा रहे हैं। एक उड़ीसा से व 2 कनार्टक के पत्थरों से बनाए जा रहे हैं। कारसेवकपुरम (karsevakpuram) में बेहद कड़ी सुरक्षा के बीच इन्हें अंतिम रूप दिया जा रहा है। बताया जाता है कि ये लगभग बन कर तैयार हो गए हैं। थोड़ा बहुत बचा हुआ काम 15 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।
वैज्ञानिकों के कड़े परीक्षण के बाद चयनित किए गए 3 बड़ी शिलाओं (Stones) से यह मूर्तियां तैयार कराई जा रही हैं। पानी व कार्बन का अवशोषण न करने वाले पत्थरों से पिछले 2 महीनो से निर्माण कार्य चल रहा है। नेशनल इंस्टीट्यूट आफ रॉक मैकेनिक्स के वैज्ञानिकों के परीक्षण के बाद 3 शिलाओं से ये बनकर तैयार हुए हैं।