गाड़ी वाले दें ध्यान..न्यू ईयर पर बंद हो रहा है Google Map का ये फ़ीचर

TOP स्टोरी Trending
Spread the love

Google Map: Google Map में अब कई तरह के बदलाव किए जा रहे हैं, इसका सीधा असर कार और बाइक ड्राइविंग करने वालों के उपर ही देखने को मिलेगा। साल 2020 में ही गूगल ( Google) ने ये एलान कर दिया था कि उसकी ओर से Google Maps के असिस्टेंट ड्राइविंग फीचर मोड को बंद कर दिया जाएगा।

लेकिन Google Map करीब 4 वर्ष बाद असिस्टेंट ड्राइविंग फीचर को बंद करने जा रहा है। वहीं, रिपोर्ट की मानें तो 2024 के फरवरी महीने में गूगल मैप असिस्टेंट ड्राइविंग मोड को बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में यदि आप ड्राइविंग करते हैं तो आपको मैप में असिस्टेंट ड्राइविंग मोड अब नहीं दिया जाएगा।

क्यू खास है गूगल मैप असिस्टेंट ड्राइविंग मोड

गूगल मैप के असिस्टेंट ड्राइविंग मोड स्मार्ट फोन में एक डैशबोर्ड मिलता है, जिसमें मीडिया सजेशन, ऑडियो कंट्रोल और मैप जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। इस फीचर के बंद होने के साथ असिस्टेंट ड्राइविंग मोड को एंड्रॉयड ऑटो के साथ रिप्लेस भी किया जा सकता है। जानकारी के लिए ये भी बता दें कि एंड्रॉयड ऑटो गूगल का ही प्रोडक्ट है, जिसे कार ड्राइविंग के सुविधा के लिए ही डिजाइन किया गया है। ये एंड्रॉयड मोबाइल को कार के एंटरटेनमेंट बोर्ड से कनेक्ट करने की सुविधा भी देता है।

यह भी पढ़ें: New Year 2024: न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया में नए साल की दस्तक, आतिशबाजी के साथ लोगों ने मनाया जश्न; देखें तस्वीरें

तो क्या कार चालकों को Google देने वाला है ये बड़ी सुविधा

यदि 9 to 5 Google रिपोर्ट की मानें तो Google Map को जल्द ही एक नया इंटरफेस मिल जाएगा। Google Map असिस्टेंट ड्राइविंग मोड फीचर में प्ले हो रहे मीडिया, मैप्स की डिटेल और स्ट्रीमिंग एप की जानकारी मिलती है। लेकिन अब ये फीचर ऐपल प्ले की तरह ही कम करेगा। जिससे कार चलाने वाले एंड्रॉयड यूजर्स को काफी सुविधा मिलेगी। वहीं, साथ ही Google Map को नया यूजर इंटरफेस भी मिल जाएगा।