उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Nodia News: अगर आप ग्रेटर नोएडा.. Noida या दिल्ली में रहते हैं तो ये खबर आपके लिए है.. दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण ने लोगों के स्वास्थय पर बुरा असर डाल रहा है.. जिसकी वजह से नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के आदेश पर नोएडा का आरटीओ विभाग (RTO Department) भी एक्शन मूड में आ गया है। अब विभाग ने 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियों और 15 साल से अधिक पुरानी पेट्रोल गाड़ियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। इसकी जानकारी नोएडा एआरटीओ सियाराम वर्मा ने दी है।
ये भी पढ़ेंः Noida अथॉरिटी की नई SEO से मिलिए..जल्द करेंगी जॉइन
ये भी पढ़ेंः फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद एक्सप्रेसवे को लेकर बड़ी ख़बर
उन्होंने बताया कि गौतम बुद्ध नगर में इस तरह की कुल एक लाख 80 हजार गाड़ियां (यूपी 16 नंबर की) चिह्नित की गई हैं, जिनपर अब कार्रवाई होगी। गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) जिले में डीजल के मुकाबले पेट्रोल गाड़ियां ज्यादा हैं। इसमें डीजल चलित गाड़ियां 38 हजार और पेट्रोल चलित गाड़ियां एक लाख 42 हजार है। अब पुरानी गाड़ियों को जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जिन लोगों ने 15 साल से अधिक पुरानी गाड़ी का नो ऑबजेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) नहीं लिया है, उनकी गाड़ियों का पंजिकरण कैंसिल किया जा रहा है।
उन्होंने यह भी बताया कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (National Green Tribunal) के नियमों का ध्यान में रखते हुए 22 हजार गाड़ियों का पंजिकरण निरस्त किया जा चुका है, वहीं करीब एक लाख 19 हजार गाड़ियों की आरसी को सस्पेंड कर दिया गया है। इन गाड़ियों के मालिकों को फिलहाल एनओसी लेने को कहा गया है। नियम के अनुसार आगे विभाग की कार्रवाई की जाएगी।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi