सावधान! NH-48 पर गाड़ियों के धड़ाधड़ कट रहे हैं चालान

Trending दिल्ली

Gururgam Traffic Challan: गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने एनएच 48 पर नियम तोड़ने वाले 751 वाहनों (Vehicles) के चालान किए। इनमें से 249 वाहनों के चालान रॉन्ग साइड (Wrong Side) पर चलने के लिए किए गए।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः सिर्फ 1 दिन में मां वैष्णो देवी के दर्शन करके वापस..ख़बर पढ़ लीजिए

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः एक Expressway से 5 राज्यों की चमकेगी किस्मत..पढ़िए डिटेल
आपको बता दें कि नेशनल हाईवे (National Highway) 48 पर भारी वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों की परवाह नहीं है। हाइवे पर चलने वाले वाहनों में से 50 प्रतिशत भारी वाहन चालक ट्रैफिक नियम तोड़ते हुए मिले। ट्रैफिक पुलिस ने स्पेशल अभियान के दौरान काटे गए चालान में यह बात सामने आई। इस दौरान दो एसीपी सहित 55 से अधिक ट्रैफिक पुलिस के जवान हाईवे पर सरहौल से खेड़की दौला टोल तक 11 जगहों पर तैनात किए गए।

सुपरविजन में यह अभियान चलाया गया

ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) के मुताबिक यह अभियान लगातार जारी रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने बताया है कि इस प्रकार के ड्राइव से भारी वाहन चालक नियमों का पालन करेंगे और हादसे कम होंगे। एसीपी ट्रैफिक हाइवे सुरेश कुमार और एसीपी ट्रैफिक वेस्ट सुखबीर सिंह के सुपरविजन में यह अभियान चलाया गया। इस दौरान 2 ट्रैफिक इंस्पेक्टर, 11 जोनल ऑफिसर सहित अन्य अधिकारियों की टीमें इस एरिया में तैनात की गई।

Pic Social Media

ट्रैफिक पुलिस ने दिनभर में 751 चालान

पुलिस की टीमों ने दिनभर में 751 चालान (Challan) किए। इन चालान के एवज में 6 लाख 22 हजार 500 रुपये जुर्माना किया गया। पुलिस की ओर से लेन ड्राइविंग के सबसे अधिक 404 चालान किए गए। इनमें भारी वाहनों के अलावा 58 बसें भी शामिल हैं। 249 चालान हाईवे पर रॉन्ग साइड के किए गए।

इसके साथ बिना बेल्ट (Belt) के 66 चालान किए गए। यह चालान सरहौल टोल, शंकर चौक, हीरो होंडा चौक, नरसिंहपुर, खेड़की दौला पॉइंटों पर अधिक हुए। डीसीपी ट्रैफिक विरेंद्र विज ने बताया कि हाइवे पर नियम तोड़ने वालों के खिलाफ स्पेशल ड्राइव जारी रहेगा।

READ: Gururgam Traffic Challan, Traffic Challan, Nh 48, Challan, Wrong Side Challan, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi