ATM

ATM: अब ATM जाने की जरूरत नहीं, मोबाइल से ही निकाल सकेंगे कैश!

TOP स्टोरी Trending बिजनेस
Spread the love

ATM: भारत में नकद निकासी अब और आसान होने जा रही है।

ATM: भारत में नकद लेन-देन को और आसान बनाने के लिए एक नया सिस्टम (New System) लाया जा रहा है, जिससे अब एटीएम (ATM) तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आने वाले समय में लोग अपने स्मार्टफोन से UPI ऐप के जरिए QR कोड स्कैन (QR Code Scan) करके कैश निकाल सकेंगे। इस सुविधा से खासतौर पर ग्रामीण और छोटे शहरों के लोगों को फायदा मिलेगा, जहां ATM और बैंक शाखाओं की संख्या सीमित है। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः क्या ज्योतिष आपका भाग्य बदल सकता है?

QR कोड से कैश निकासी की नई सुविधा

अब तक UPI का इस्तेमाल लोग ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) के लिए करते रहे हैं, लेकिन इस नई सुविधा से यह ऑफलाइन ट्रांजैक्शन में भी मदद करेगा। देश भर में मौजूद बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट (BC) आउटलेट्स पर एक खास QR कोड लगाया जाएगा। जब ग्राहक UPI ऐप से इस QR कोड को स्कैन करेगा, तो उसके बैंक खाते से पैसा कट जाएगा और BC एजेंट के खाते में ट्रांसफर हो जाएगा। इसके बाद ग्राहक वहां से नगद कैश प्राप्त कर सकेगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

पहले की तुलना में कितना नया है यह सिस्टम?

पहले भी कुछ बैंकों और ATM पर UPI आधारित कार्डलेस कैश निकासी की सुविधा उपलब्ध थी, लेकिन यह बेहद सीमित थी और केवल कुछ ही ATM और व्यापारियों तक सीमित थी। इसके अलावा, शहरी इलाकों में निकासी की सीमा 1000 रुपये और ग्रामीण क्षेत्रों में 2000 रुपये थी। नई सुविधा के तहत यह सुविधा अब देशभर में फैले लाखों BC आउटलेट्स पर उपलब्ध होगी, जिससे यह ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी।

ये भी पढ़ेंः Passport: क्या किताब वाले पासपोर्ट की जगह चलेगा e-पासपोर्ट, बड़ी खबर पढ़ लीजिए

अब ATM कार्ड और फिंगरप्रिंट की जरूरत नहीं

इस नए सिस्टम की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि इससे ATM कार्ड या बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे उन लोगों को भी सुविधा मिलेगी जो ATM कार्ड खो बैठते हैं या बायोमेट्रिक सिस्टम का इस्तेमाल नहीं कर पाते।

RBI की मंजूरी का इंतजार

इस सुविधा को लागू करने के लिए फिलहाल भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की मंजूरी का इंतजार है। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) इस सिस्टम को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को डिजिटल माध्यम से नकद निकासी का विकल्प मिल सके।

ये भी पढ़ेंः Train: ट्रेन से सफ़र करने वाले यात्री, ये अच्छी खबर जल्दी से पढ़ लीजिए

ग्रामीण और छोटे शहरों के लोगों को मिलेगा सीधा लाभ

यह सुविधा उन लोगों के लिए खासतौर पर फायदेमंद होगी जो दूरदराज के इलाकों में रहते हैं, जहां बैंक या ATM आसानी से उपलब्ध नहीं होते। इस नई तकनीक के जरिए डिजिटल पेमेंट सिस्टम को और मजबूत किया जाएगा और डिजिटल इंडिया की दिशा में एक और बड़ा कदम साबित होगा।