नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
Atiq Ahmed News: योगी सरकार एक के बाद एक बदमाशों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन लेती दिख रही है। अब सरकार ने फैसला लिया है कि वे जल्द ही अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की बेनामी संपत्ति को जब्त कर लेगी। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 36 में अतीक अहमद का एक मकान मिला था। अब जल्द ही गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) की कमिश्नरेट पुलिस जल्द ही मुनादी कराते हुए करोड़ों रुपयों की कोठी की कुर्की की कार्रवाई करेगी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः माफिया अतीक की ग्रेटर नोएडा वाली हवेली देखी क्या ?
ये भी पढ़ेः CM योगी का यूपी के लाखों कर्मचारियों को दीवाली गिफ्ट
ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाने के ऐच्छर चौकी क्षेत्र के सेक्टर 36 में अतीक अहमद का घर है। और इसी मकान में रहकर साल 2015 में अतीक अहमद के एक बेटे ने ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के नामी कॉलेज से पढ़ाई भी की थी। इसके अलावा अतीक अहमद के पूर्व सरकार के कार्यकाल के दौरान यहां कई बार आया था। उमेश पाल और उसके दो सरकारी सुरक्षाकर्मियों को फरवरी में गोली लगी थी। इसी के चलते पुलिस लगातार एसटीएफ की टीम और संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी। इसी दौरान उत्तर प्रदेश के एसटीएफ को मन्नत कोठी के बारे जानकारी हुई थी।
करोड़ों में है दाम
गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस और एलआईयू ने कोठी (House) पर पहुंचकर जांच की थी। जिसके बाद जांच में पता चला कि पिछले कई सालों से इस मन्नत कोठी में राजमिस्त्री पप्पू रह रहा था। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गैंगस्टर एक्ट के तहत माफिया अतीक की कई संपत्तियों को चिन्हित किया गया है। इसमें ग्रेटर नोएडा वाली कोठी भी शामिल है। इसकी कीमत करोड़ों में है। अब उसे भी गैंगस्टर एक्ट के धारा 14(1) के तहत कुर्क की जाएगी।
बेनामी संपत्ति के बारे में पता लगा रही है सरकार
इसके साथ ही माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके गुर्गा की नाम संपत्ति, बेनामी संपत्ति का पता लगाया जा रहा है। माफिया अतीक अहमद के आर्थिक साम्राज्य को वहीं अब तक एक हजार करोड़ से भी ज्यादा की चोट पहुंच चुकी है। दिल्ली में भी रेलवे ने टेंडर से लेकर तमाम सरकारी टेंडर व अपने गुर्गों के नाम पर लिया करता था।