Astrology: हिन्दू ज्योतिष में शनिदेव को न्याय के देवता और कर्मों के अनुसार फल देने वाला माना जाता है।
Astrology: हिन्दू ज्योतिष में शनिदेव (Shanidev) को न्याय के देवता और कर्मों के अनुसार फल देने वाला माना जाता है। शनि ग्रह आयु, दुख, रोग, तकनीक, लोहा, खनिज तेल, कर्मचारी और जेल जैसे क्षेत्रों का कारक है। 3 अक्टूबर 2025 को शनिदेव पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करेंगे, जिसके कारण कुछ राशियों (Some Zodiac Signs) के लिए चुनौतियां बढ़ सकती हैं। इस बदलाव से धन हानि, स्वास्थ्य समस्याएं और मानसिक तनाव की स्थिति बन सकती है। आइए जानते हैं कि किन राशियों को रहना होगा सावधान।

ये भी पढ़ेंः क्या हाथ पर नंबर लिखने से आप अमीर बन सकते हैं?
इन तीन राशियों को रहना होगा सावधान
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए शनिदेव का नक्षत्र परिवर्तन मुश्किलें ला सकता है। शनि आपकी राशि से 12वें भाव में संचरण कर रहे हैं और साढ़ेसाती का पहला चरण चल रहा है। इस दौरान स्वास्थ्य समस्याएं उभर सकती हैं और धन हानि का जोखिम रहेगा। कार्यस्थल पर बॉस के साथ तनाव बढ़ सकता है, जिससे काम का दबाव महसूस होगा। इस समय जोखिम भरे निवेश या सट्टेबाजी से बचें। साथ ही, कोई झूठा आरोप लगने की आशंका भी है, इसलिए सतर्क रहें।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों को शनिदेव का नक्षत्र परिवर्तन नुकसान पहुंचा सकता है। शनि आपके आठवें भाव में हैं और ढैय्या का प्रभाव चल रहा है। इस कारण स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां, खासकर गुप्त रोग, हो सकते हैं। मानसिक तनाव की स्थिति बन सकती है और कारोबार में मंदी का सामना करना पड़ सकता है। धन फंसने की आशंका है। क्योंकि शनि छठे और सातवें भाव के स्वामी हैं, कोर्ट-कचहरी के मामलों में हार और जीवनसाथी के साथ तनाव की स्थिति बन सकती है।
ये भी पढ़ेंः Astrology: इन राशियों का आज से भाग्य परिवर्तन शुरू, 10 अक्टूबर तक सूर्य गोचर
धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए भी शनिदेव का नक्षत्र परिवर्तन प्रतिकूल रहेगा। ढैय्या के प्रभाव के कारण वाहन और प्रॉपर्टी के लेन-देन में सावधानी बरतनी होगी। माता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। इस दौरान तनाव बढ़ सकता है। नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल पर लापरवाही से बचना चाहिए, नहीं तो परेशानी हो सकती है। व्यापारियों को भी निवेश में सतर्कता बरतनी होगी, जिससे आर्थिक नुकसान से बचा जा सके।
Disclaimer: यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसकी विषय सामग्री का ख़बरी मीडिया हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता है।

