Asia Cup

Asia Cup: एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, बाबर आजम-रिजवान को…!

TOP स्टोरी खेल
Spread the love

Asia Cup: पीसीबी ने आगामी टी20 ट्राई सीरीज और एशिया कप 2025 के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।

Asia Cup: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आगामी टी20 ट्राई सीरीज (T20 Tri Series) और एशिया कप 2025 के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम की कप्तानी इस बार भी सलमान अली आगा के हाथों में रहेगी। एशिया कप से पहले पाकिस्तान की टीम शारजाह में अफगानिस्तान और यूएई के साथ टी20 ट्राई सीरीज खेलेगी।

बाबर आज़म और रिज़वान की नहीं हुई टीम में वापसी

जहां एक ओर फैंस और विशेषज्ञों को उम्मीद थी कि बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की वापसी हो सकती है, वहीं PCB ने इस बार भी इन दोनों सीनियर खिलाड़ियों को टीम में शामिल नहीं किया है। यह लगातार दूसरा मौका है जब पाकिस्तान की T20 टीम में इन अनुभवी खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया गया है। चयनकर्ताओं ने अपनी रणनीति में बदलाव नहीं करते हुए युवा और उभरते खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है।

तेज गेंदबाज़ी की कमान शाहीन अफरीदी के हाथ

टीम में तेज गेंदबाज़ी की अगुआई शाहीन शाह अफरीदी करेंगे, जिनके साथ हारिस रऊफ को भी शामिल किया गया है। बल्लेबाज़ी में सीनियर खिलाड़ियों की बात करें तो फखर जमान और खुशदिल शाह ही ऐसे दो प्रमुख नाम हैं जिन्हें आगामी टूर्नामेंट्स के लिए जगह दी गई है। वहीं, विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी एक बार फिर मोहम्मद हारिस के कंधों पर होगी।

युवाओं को फिर मिला मौका

टीम में युवा खिलाड़ियों को फिर से प्राथमिकता दी गई है। हसन नवाज, सलमान मिर्जा और सूफियान मुकीम जैसे नए चेहरों को एक बार फिर मौका दिया गया है। यह चयन पाकिस्तान क्रिकेट में बदलाव की नीति को दर्शाता है, जिसमें लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों को ब्रेक देकर युवाओं को आगे बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है।

ट्राई सीरीज 29 अगस्त से शुरू

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होने वाली टी20 ट्राई सीरीज 29 अगस्त से शुरू होगी और 7 सितंबर तक चलेगी। पाकिस्तान इस सीरीज में कुल चार मुकाबले खेलेगा दो अफगानिस्तान और दो यूएई के खिलाफ।

एशिया कप में भारत से होगा हाईवोल्टेज मुकाबला

टी20 एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से यूएई में होगी। पाकिस्तान का पहला मुकाबला 12 सितंबर को ओमान से, दूसरा 14 सितंबर को भारत से और तीसरा 17 सितंबर को यूएई से होगा। 20 से 26 सितंबर के बीच सुपर फोर मुकाबले खेले जाएंगे, जबकि टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को होगा।

पाकिस्तान की 17 सदस्यीय टीम

सलमान अली आगा (कप्तान), मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, शाहीन शाह अफरीदी, सूफियान मुकीम, सैम अयूब, सलमान मिर्जा।

ये भी पढ़ेंः Google: गूगल का नया AI टूल, सस्ती हवाई टिकट ऐसे होगी बुक

ट्राई सीरीज का शेड्यूल (शारजाह में सभी मैच)

  • 29 अगस्त – अफगानिस्तान vs पाकिस्तान
  • 30 अगस्त – यूएई vs पाकिस्तान
  • 1 सितंबर – यूएई vs अफगानिस्तान
  • 2 सितंबर – पाकिस्तान vs अफगानिस्तान
  • 4 सितंबर – पाकिस्तान vs यूएई
  • 5 सितंबर – अफगानिस्तान vs यूएई
  • 7 सितंबर – फाइनल

एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के मैच

  • 12 सितंबर – पाकिस्तान vs ओमान (दुबई)
  • 14 सितंबर – पाकिस्तान vs भारत (दुबई)
  • 17 सितंबर – पाकिस्तान vs यूएई (दुबई)