IND vs ENG 3rd Test: टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच (Test Match) के बीच में तब बड़ा झटका लगा। जब टीम दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) फैमिली इमरजेंसी की वजह से बाहर हो गए। अब टीम इंडिया इंग्लैंड (England) की दूसरी पारी में 4 गेंदबाजों के साथ ही मैदान पर उतरेगी। यहीं नहीं अश्विन बाकी बचे 2 टेस्ट मैच से भी बाहर रहेंगे। जिसकी घोषणा बीसीसीआई (BCCI) ने की।
ये भी पढ़ेः 500 विकेट लेकर अश्विन ने रचा इतिहास, इस मामले में वार्न और कुंबले को छोड़ा पीछे
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
बीसीसीआई (BCCI) ने अपने बयान में कहा, ‘रविचंद्रन अश्विन फैमिली इमरजेंसी के कारण तुरंत प्रभाव से टेस्ट टीम से बाहर हो गए हैं। इस मुश्किल समय में, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और टीम अश्विन को पूरा समर्थन देती है।’
बीसीसीआई ने अपने बयान में आगे कहा, ‘बोर्ड और टीम अश्विन को हर संभव सहायता प्रदान करना जारी रखेगी। और जरूरत पड़ने पर समर्थन देने के लिए संचार के रास्ते खुले रखेगी। टीम इंडिया (Team India) इस संवेदनशील समय में फैंस और मीडिया की समझ और सहानुभूति की सराहना करती है।’
हालांकि बाद में राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla) के ट्वीट से पता चला कि अश्विन की माँ का तबियत खराब है। और मां से लगाव होने की वजह से ही वो बीच मैच को छोड़कर घर लौट गए है। बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस घटना के बारे में एक और अपडेट देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और लिखा कि अश्विन की मां मेडिकल इमरजेंसी का सामना कर रही थीं। राजीव शुक्ला ने कहा- अश्विन की मां के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। उन्हें अपनी मां के साथ रहने के लिए राजकोट टेस्ट छोड़कर चेन्नई जाना होगा।
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में अश्विन (Ashwin) ने दूसरे दिन 1 विकेट लेकर सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। लेकिन तीसरे दिन जब टीम इंडिया गेंदबाजी करने उतरी तो अश्विन टीम के साथ नहीं जुड़े थे। और भारतीय टीम केवल 4 गेंदबाजों के साथ ही मैदान पर उतरी।