Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal: केजरीवाल का बड़ा ऐलान, दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतेने पर ये बनेंगे डिप्टी सीएम

दिल्ली दिल्ली NCR राजनीति
Spread the love

Arvind Kejriwal: आप की सरकार बनेगी तो जानिए कौन बनेगा डिप्टी सीएम, केजरीवाल ने कर दिया ऐलान

Arvind Kejriwal: दिल्ली में 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर दिल्ली में सियासी हलचल तेज है। दिल्ली की सत्ता में बैठी आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) एक बार फिर से सरकार बनाने के लिए पूरा दमखम लगा रही है। आम सुप्रीमो और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने इसी बीच बड़ा ऐलान किया है। पूर्व सीएम ने कहा कि अगर दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) बनाया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः Delhi Election: अगले 5 साल में दिल्ली की सारी परेशानी दूर कर दूंगा-केजरीवाल

आपको बता दें कि दिल्ली के जंगपुरा (Jangpura) में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने ये घोषणा की। वहीं, जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से आप उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने कहा कि लोग अरविंद केजरीवाल को दोबारा मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाह रहे हैं। मैं जंगपुरा के लोगों से आग्रह करना चाहता हूं कि अब जब पूरी दिल्ली अरविंद केजरीवाल को चुन रही है, तो उन्हें मुझे भी चुनना चाहिए जिससे मैं शिक्षा पर और अधिक काम कर सकता हूं और अरविंद केजरीवाल के दृष्टिकोण के साथ मिलकर काम कर सकता हूं। मैं जंगपुरा की बेहतरी के लिए काम करूंगा।
ये भी पढ़ेंः CM Mann ने दिल्ली के कस्तूरबा नगर में किया रोड शो, बोले-दिल्लीवालों से किए सभी वादे पूरा करेंगे केजरीवाल

Pic Social Media

आपको बता दें कि जंगपुरा में चुनावी सभा में अपने संबोधन के दौरान आप मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछली बार आठ विधानसभा में बीजेपी के विधायक जीते। उन्होंने अपने यहां कोई काम नहीं होने दिया। आठों ने अपनी विधानसभा को नर्क बना दिया। आप लोग ऐसी गलती भूलकर भी मत करना। जंगपुरा से आप लोग डिप्टी सीएम के रूप में मनीष सिसोदिया को चुनिए। वहीं इस दौरान सिसोदिया ने कहा कि जंगपुरा से मेरे जीतने पर यहां का एक-एक भाई और बहन डिप्टी सीएम बनेगा। यहां के लोगों का काम रोकने किसी की हिम्मत नहीं होगी।

बीजेपी पर बोला हमला

जंगपुरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिस-जिस को जीरो बिजली का बिल चाहिए, वे आम आदमी पार्टी को चुनें और जिसको महंगी बिजली का बिल चाहिए वे बीजेपी को वोट कर सकते हैं। बीजेपी ने घोषणा कर दिया है कि अगर उनकी सरकार आई तो वे जीरो बिजली के बिल, बिजली पर सब्सिडी बंद कर देंगे। वे फ्री बिजली के खिलाफ हैं।