Arvind Kejriwal ने शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए एक और महत्वपूर्ण घोषणा की।
Arvind Kejriwal: ‘आप’ पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) के लिए एक और महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने कहा कि दिल्ली में किरायेदारों (Tenants) को मुफ्त बिजली और पानी का लाभ नहीं मिल रहा है, और चुनाव (Election) के बाद जब उनकी सरकार बनेगी, तो एक नई योजना लाई जाएगी, जिससे किरायेदारों को मुफ्त बिजली (Free Electricity) और पानी मिलेगा। इस योजना से पूर्वांचली समाज को बड़ा लाभ होने का दावा भी उन्होंने किया।
ये भी पढ़ेः Arvind Kejriwal: स्टूडेंट्स को बस में मुफ्त में सफर.. केजरीवाल का दिल्ली वालों को ऑफर!
आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) पर बनी डॉक्यूमेंट्री ‘अनब्रेकेबल’ की स्क्रीनिंग को लेकर भी आरोप लगाए। उनका कहना था कि बीजेपी ने इस डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग रुकवा दी।
केजरीवाल ने बताया, “आईटीओ पर आज एक डॉक्यूमेंट्री दिखाई जानी थी, लेकिन दिल्ली पुलिस ने इसकी स्क्रीनिंग रोक दी। यह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं था, बल्कि पत्रकारों के लिए एक प्राइवेट स्क्रीनिंग थी। बीजेपी इस डॉक्यूमेंट्री से डर गई है, जिसमें दिखाया गया था कि AAP ने बीजेपी की साजिशों का कैसे सामना किया।”
दिल्ली पुलिस का स्पष्टीकरण
दिल्ली पुलिस ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि चूंकि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा हो चुकी है, राजनीतिक दलों को जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से अनुमति प्राप्त करनी होती है। पुलिस ने कहा कि इस आयोजन के लिए चुनाव आयोग से कोई अनुमति नहीं ली गई थी, और इस कारण यह चुनाव नियमों का उल्लंघन था। पुलिस ने सभी दलों से चुनाव नियमों का पालन करने की अपील की।
छात्रों को डीटीसी बसों में मुफ्त यात्रा की घोषणा
इसके एक दिन पहले, अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ऐलान किया था कि अगर चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है, तो डीटीसी बसों में छात्रों को मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी। उन्होंने मेट्रो किराए में छात्रों को रियायत देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा था।
केजरीवाल ने बीजेपी के घोषणा पत्र साधा निशाना
वहीं, बीजेपी ने 17 जनवरी को दिल्ली चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया। इसमें महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह की आर्थिक मदद, आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज, और रसोई गैस पर 500 रुपये की सब्सिडी देने का वादा किया गया है।
इसके अलावा, बीजेपी ने गर्भवती महिलाओं को 21 हजार रुपये की मदद, होली और दीपावली पर मुफ्त गैस सिलेंडर, वरिष्ठ नागरिकों को 3000 रुपये पेंशन, और अटल कैंटीन के तहत 5 रुपये में भरपेट भोजन देने का भी वादा किया है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो दिल्ली में बिजली, पानी और महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा का लाभ मिलता रहेगा।
ये भी पढ़ेः New Delhi: सुखवीर और मनीष चौधरी ‘AAP’ में हुए शामिल
केजरीवाल ने बीजेपी के संकल्प पत्र को बताया ‘कॉपी पेस्ट’
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बीजेपी के संकल्प पत्र पर निशाना साधते हुए कहा कि यह आम आदमी पार्टी की योजनाओं का “कॉपी पेस्ट” है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाते हुए पूछा, “क्या अब उन्हें रेवड़ी कल्चर से कोई दिक्कत नहीं है?”