भोपाली पत्रकार अनुराग उपाध्याय को गुस्सा क्यों आया ?

मध्यप्रदेश
Spread the love

भोपाल में दो चिरकुट पत्रकार आज कल भयंकर बिलबिला रहे हैं। कारण है कि कुछ अखबार और चैनल में एक चुटकी भरी खबर चली की दो नेशनल न्यूज़ चैनल के दो बड़े भिखमंगे पत्रकार मंत्री के घर से टीवी उतरवा कर ले गये। इस मामले में मजेदार बात ये है कि जब टीवी की कहानी बाहर आई तो कोई बोला ये तो साइकिल भी मांग चुके हैं। और तो और कुत्ता भी मंगनी का ही है इनके घर पर।हालांकि इन खबरों में कभी किसी का सीधा नाम नही छपा। मगर एक कहावत है ना “चोर की दाढी मे तिनका” अब ये बिन मांगे सफाइयां देते फिर रहे हैं। साहब ये पब्लिक है ये सब जानती है। खबर चर्चा मे आई तो सब एक झटके मे समझ गये कि ये भिखमंगे कौन हैं। आज कल ये दोनो जर सा छपने से इतने गुस्से में हैं कि लिखने वालों के साथ कुछ भी कर सकते हैं। वैसे आपको बता दूं कि ये वही चिरकुट हैं ..जो पत्रकार इनके कहने से नही चलता उनके बारे मे गलत सलत शिकायतें करते हैं। उन पर अनर्गल आरोप लगाते हैं। कुछ लाख के मकान को करोड़ों का बताते हैं। पजैरो गाडी होना बताते है … और तो और परिवार की महिलाओ के चरित्र पर उंगली उठाते हैं… ब्लैक मेलर बोलते है … लोगों के बारे में चिट्ठियां लिखते हैं …मेल करते हैं … चिट्ठी मे अपने मन से पूरे शहर के पत्रकारो के नाम खुद लिखते हैं फिर सब लोगों से साईन करवाते फिरते हैं … अब इन चोर चिरकुटों का भांडा फूटना शुरू हुआ है। इन चिरकुटों को ये नही पता था की ये दूसरो के बारे झूठ लिख रहे हैं तो कोई इनके बारे मे सच भी लिख सकता है। वैस एक ब्रांडेड शराब के लिए किसी के भी आगे हाथ फैला सकता है और एक वेयर हॉउस वाला के नाम से फेमस है। इन्हें 6 नम्बरी दलाल स्ट्रीट का सरगना भी कहा जाता है। इनके बारे मे एक बात और बता दूं की सरकार से वैसे तो ये बहुत शुभ लाभ ले चुके हैं। सरकार से पत्रकारों की सोसाईटी में मौके की जमीन रियाईती दर पर हथियाने के साथ .सरकारी मकान पर भी कुंडली मारे बैठे हैं।

और एक बात ये लोग गैंग बना कर नेताओं के यहां घुसते है … फिर उनके सलहाकार बन जाते है। और आज तक जिस – जिस के सलहाकार बने हैं … उस- उस की नैया डुबो दी है …

वरिष्ठ पत्रकार और दखल न्यूज(भोपाल) के संपादक अनुराग उपाध्याय के फेसबुक वॉल से साभार

READ: Anurag Upadhyay, Editor Dakhal News, Bhopal Senior Journalist, khabrimedia, Latest Breaking News

Disclaimer: ये लेखक के अपने विचार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *