Ankit Bhatt: जम्मू-कश्मीर मीडिया से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। वरिष्ठ पत्रकार अंकित भट ने टीवी9 भारतवर्ष में अपनी 6 साल की पारी को विराम दे दिया है। अंकित भट टीवी9 भारतवर्ष में जम्मू ब्यूरो हेड के तौर पर कार्यरत थे। सूत्रों के अनुसार, वह अब एक बड़े बदलाव के साथ अपनी नई पारी की शुरुआत एक बड़े न्यूज चैनल से करने जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Tv9 Bharatvarsh: Tv9 भारतवर्ष के पत्रकारों का गुड टाइम शुरू होने वाला है!
अंकित भट ने पिछले छह वर्षों में जम्मू-कश्मीर जैसे संवेदनशील प्रदेश से कई महत्वपूर्ण और बड़ी खबरों को कवर किया। इनमें अनुच्छेद 370 हटने, एनकाउंटर कवरेज, और ऑपरेशन सिन्दूर जैसी विशेष रिपोर्ट्स शामिल हैं, जिनसे टीवी9 भारतवर्ष को राज्य में मजबूत पहचान मिली।
TV9 से पहले अंकित भट ने नेटवर्क18 में भी अपनी सेवाएं दी थीं, जहाँ उन्होंने 2018 में जम्मू-कश्मीर सरकार गिरने, कई महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रमों, सामाजिक मुद्दों, और आतंकी मुठभेड़ों की ग्राउंड कवरेज की थी।
मीडिया जगत में अपनी विश्वसनीय रिपोर्टिंग और जमीनी समझ के लिए पहचाने जाने वाले अंकित भट की यह नई पारी पत्रकारिता जगत में एक और महत्वपूर्ण अध्याय जोड़ने वाली मानी जा रही है।

